मेयर के लिए कांग्रेस से ये बने प्रत्याशी, रायपुर से इन्हें मिला टिकट..

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे को टिकट दिया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress mayor candidates local body election
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे।

रविवार देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें....
पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

बैठक के बाद लिस्ट तैयार होने तक रात के ढाई बज गए। कांग्रेस के संचार विभाग ने सुबह साढ़े चार बजे प्रत्याशियों की ये लिस्ट जारी की है। जिसमें नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है।

बैठक के दौरान हंगामा और विरोध

टिकट वितरण को लेकर चल रही बैठक दौरान रायपुर कांग्रेस भवन में हंगामे की स्थिति बन गई। कई दावेदारों और कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर विरोध जताया। देर रात तक कार्यकर्ता लिस्ट का इंतजार करते रहे, इस बीच भीतर से आ रही सूचनाओं के आधार पर ही कई कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया।

इधर बांकी मोंगरा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार नवल किशोर को विरोध के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई। हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

ये खबर भी पढ़ें....
नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची

आज आएगी वार्डों की लिस्ट

देर रात तक कार्यकर्ता पूरी लिस्ट का इंतजार करते रहे लेकिन अभी केवल नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की ही लिस्ट जारी की गई है। वार्ड पार्षदों की सूची अभी नहीं आई है। आज वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान हो जाएगा।

40 नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

जारी सूची के मुताबिक मुंगेली से प्रभा पटेल, सूरजपुर से कुसुमलता राजवाड़े, बलरामपुर से कृपाशंकर, रामानुजगंज से प्रतीक सिंह, जशपुर नगर से हीरूराम निकुंज, खरसिया से रमेश कुमार अग्रवाल, दीपका से विशाल शुक्ला, कटघोरा से राज जायसवाल, बांकीमोंगरा से माया अग्रवाल, रतनपुर से शीतल जायसवाल, मुंगेली से रोहित शुक्ला, लोरमी से अनिल दास कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

102 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम

पटना से श्रद्धा पांडेय, झगराखंड से रीमा रमेश यादव, खोंगापानी से ललिता यादव, नई लेदरी से विष्णु दास, जनकपुर से गरीब मौर्य, सीतापुर से प्रेमदान कुजुर, लखनपुर से शिखा जायसवाल, प्रतापुर से मानमति पैकरा, विश्रामपुर से नीलम यादव, भटगांव से सूरज कुमार गुप्ता, जरही से प्रेम राजवाड़े, राजपुर से खोरेने खलखो, वाड्रफनगर से नंदलाल सिंह श्यामले, कुसमी से राजेंद्र भगत, पत्थलगांव से उर्वशी देवी सिन्हा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...
नक्सलियों के गढ़ से निकल रहे पद्म सम्मान, लगातार दूसरी साल पुरस्कार

FAQ

कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम महापौर पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाया है?
दीप्ति प्रमोद दुबे।
कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता किसने की?
प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने।
बैठक के दौरान किस नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार को सीने में दर्द की शिकायत हुई?
बांकी मोंगरा से नवल किशोर।



ये खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा,प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आएंगे

CONGRESS Chhattisgarh Congress CG Congress Local body elections Local Body Election Panchayat-Local Body Election Panchayat and local body elections Chhattisgarh local body elections