न्यायधानी में चल रहा था धर्मांतरण का गंदा खेल, 6 आरोपी पकड़े गए

बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत बहतराई स्थित अटल आवास में आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान कथित रूप से मतांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
conversion exposed bilaspur 6 accused arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत बहतराई स्थित अटल आवास में आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान कथित रूप से मतांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में हिंदू संगठनों की आपत्ति दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया है। अटल आवास निवासी दीपा गोटेल अपने निवास पर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित कर रही थी।

ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान

बड़ी संख्या में हिंदूओं का करने वाले थे धर्मांतरण

इससे पहले भी 31 मार्च को आयोजित सभा में यदुनंदन नगर निवासी पास्टर दीपक सिंह सिदार एवं उनकी पत्नी पूजा सिदार धार्मिक उपदेश दे रहे थे, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी उपस्थित थे। घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मतांतरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 

ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

सूचना पर सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दीपा गोटेल, पास्टर दीपक सिदार, पूजा सिदार, गुरुविंदर सिंह, शिवकुमार धीवर एवं मधु कुमार केंवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले में छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़िए....बॉयफ्रेंड के लिए आपस में लड़ीं युवतियां, जड़े तमाचे

FAQ

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में क्या घटना घटी थी?
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में अटल आवास में आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान कथित रूप से मतांतरण के प्रयास का मामला सामने आया था। हिंदू संगठनों ने इस पर विरोध जताया और पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया।
31 मार्च को हुई सभा में कौन-कौन लोग शामिल थे और क्या हुआ था?
31 मार्च को यदुनंदन नगर निवासी पास्टर दीपक सिंह सिदार और उनकी पत्नी पूजा सिदार धार्मिक उपदेश दे रहे थे। इस सभा में बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी उपस्थित थे, और इसे लेकर मतांतरण के प्रयास का आरोप लगाया गया।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने दीपा गोटेल, पास्टर दीपक सिदार, पूजा सिदार, गुरुविंदर सिंह, शिवकुमार धीवर और मधु कुमार केंवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले में छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

 

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला | Conversion | chhattisgarh conversion | छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला

chhattisgarh conversion Conversion छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण