कोरबा में 17 करोड़ के कन्वेंशन सेंटर में भ्रष्टाचार का खुलासा, उद्घाटन के एक माह बाद ही ढही फॉल सीलिंग

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। रविवार को इस भवन की फॉल सीलिंग अचानक धराशायी हो गई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Corruption exposed in Rs 17 crore convention center in Korba the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। रविवार को इस भवन की फॉल सीलिंग अचानक धराशायी हो गई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और कथित भ्रष्टाचार की पोल खोल दी।

महज एक महीने पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डिप्टी सीएम अरुण साव की उपस्थिति में इस भवन का भव्य लोकार्पण किया था। इसके बावजूद, इतनी कम समय में सीलिंग के गिरने से निर्माण की गुणवत्ता और ठेकेदार की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसके पीछे अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... भ्रष्टाचार के खिलाफ साय सरकार का जीरो टॉलरेंस, गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल एक्शन

डीएमएफ फंड से हुआ था निर्माण

इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) की राशि से किया गया। कई सालों की देरी के बाद यह भवन तैयार हुआ था, लेकिन इसके निर्माण में बार-बार देरी और गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। अब सीलिंग गिरने की घटना ने इन सवालों को और पुख्ता कर दिया है। क्या लोकार्पण की जल्दबाजी में निर्माण कार्य को आनन-फानन पूरा किया गया? क्या ठेकेदार ने गुणवत्ता से समझौता कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया? ये सवाल अब जोर पकड़ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... जो पानी डैम में रुकना था वह किसानों के सपने पर फिरा, सिंचाई योजना में जमकर हुआ भ्रष्टाचार

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बांध मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल, अवर सचिव का विवादास्पद सर्कुलर, टेंडर रद्द न करने की शर्त

इस मामले पर जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माण में खामियों की जांच के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड, कागजों पर काम दिखाकर निकाले लाखों रुपए

जनता में आक्रोश, जवाबदेही की मांग

इस घटना ने जिला प्रशासन और निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। जनता में आक्रोश बढ़ रहा है और लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह घटना न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग की ओर इशारा करती है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को भी उजागर करती है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

कोरबा कन्वेंशन सेंटर | फॉल सीलिंग हादसा | निर्माण भ्रष्टाचार | कोरबा समाचार | Korba Convention Center | Devi Ahilyabai Holkar Convention Center | fall ceiling accident | construction corruption | dmf fund | Korba News

Korba News कोरबा समाचार कोरबा कन्वेंशन सेंटर देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर फॉल सीलिंग हादसा निर्माण भ्रष्टाचार डीएमएफ फंड Korba Convention Center Devi Ahilyabai Holkar Convention Center fall ceiling accident construction corruption dmf fund