रायपुर, बिलासपुर समेत बदलेंगे कांग्रेस के 27 जिला अध्यक्षों के चेहरे, काम नहीं आएगी बैज, बघेल, महंत और सिंहदेव की सिफारिश

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों का चयन अब परफॉर्मेंस और क्राइम रिकॉर्ड पर आधारित होगा। दीपावली से पहले जिला अध्यक्षों के बदलाव की घोषणा की जाएगी।

author-image
Arun Tiwari
New Update
CG congresh distict president election

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस नेताओं के लिए जिला अध्यक्ष बनना आसान नहीं होगा। इस बार सिफारिश नहीं बल्कि परफॉर्मेंस ही एकमात्र फॉर्मूला होगा। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों के लिए इस बार प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ लंच,डिनर करने को मना किया गया है। पर्यवेक्षक जिले में जाकर दावेदारों की पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

खासतौर पर जिला अध्यक्ष की संभावना वाले नेताओं की क्राइम कुंडली बनाई जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के पहले कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों को कुर्सी मिल जाएगी। इनकी घोषणा दिल्ली से ही होगी। यानी प्रदेश में दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव जैसे नेताओं की सिफारिश भी काम नहीं आएगी। 

27 जिला अध्यक्षों के चेहरे बदलने तय : 

छत्तीसगढ़ में संगठन सृजन के तहत कांग्रेस अपने संगठन में बड़ा बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है। इसका मकसद है कि जिला अध्यक्ष अभी से कांग्रेस की जमीन तैयार करेंगे। इसके लिए उनको तीन साल का वक्त भी मिल जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस बार रायपुर,बिलासपुर समेत 27 जिलों के जिला अध्यक्ष बदलने जा रही है। पिछले कुछ महीनों में 14 जिलों के अध्यक्षों में बदलाव हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि इन जिलों के जिला अध्यक्षों को नहीं बदला जाएगा। हालांकि उनके कामकाज और परफॉर्मेंस का आंकलन जरुर किया जाएगा। जिसका परफार्मेंस बहुत ज्यादा खराब होगा उसको हटाकर किसी नए को जिम्मेदारी दी जाएगी।

मार्च में बालोद, दुर्ग ग्रामीण, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा शहर व ग्रामीण, बलौदाबाजार, सारंगढ़–बिलाईगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, बेमेतरा में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए थे।

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी। हालांकि, इन जिलों के लिए भी केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक तय किए हैं। इन जिलों में अध्यक्षों के कार्यों और सक्रियता की समीक्षा करके पर्यवेक्षक रिपोर्ट तैयार कर एआईसीसी को सौंपेंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दिल्ली का असर,दिग्गजों के साथ न लंच,न डिनर, मलाईदार पोस्टिंग के बाद किसे मिलीं जेल की सलाखें

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल: दर्जनभर विवादित जिलाध्यक्षों की होगी छुट्टी

नहीं चलेगी सिफारिश : 

इस बार पर्यवेक्षकों को दिल्ली से साफ कह दिया गया है कि जिला अध्यक्षों में सिफारिश नहीं चलेगी। इस बार पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जैसे नेता भी सिफारिश करने में परहेज बरत रहे हैं।

दावेदार अपने अपने आकाओं से संपर्क जरुर कर रहे हैं लेकिन दिग्गज नेता उनको पक्का आश्वासन नहीं दे रहे। पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि वे जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करें और उसी आधार पर जिला अध्यक्ष का सिंगल नाम या फिर दो,तीन नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजें। पर्यवेक्षकों ने संभावित पैनल तैयार करना शुरु कर दिया है।   

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष चयन चुनाव प्रक्रिया को ऐसे समझें 

Chhattisgarh civic elections: Big changes will happen in Congress |  छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव: निष्क्रिय ब्लॉक  और जिला अध्यक्ष बदले ...

कांग्रेस में बदलाव: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए 27 जिलों के जिला अध्यक्षों में बदलाव करने जा रही है।

परफॉर्मेंस पर ध्यान: इस बार जिला अध्यक्षों का चयन सिर्फ सिफारिशों से नहीं, बल्कि उनके परफॉर्मेंस और कार्यशैली के आधार पर होगा।

क्राइम कुंडली: दावेदारों से उनका पूरा क्राइम रिकॉर्ड मांगा जाएगा, ताकि पार्टी स्वच्छ छवि वाले नेताओं को जिम्मेदारी दे सके।

सिफारिशों का विरोध: दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यकर्ताओं से राय लेकर ही जिला अध्यक्ष के नाम तय करें, सिफारिशों को नजरअंदाज करें।

आगामी चुनाव की तैयारी: पार्टी ने 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है, जिससे हर जिले में कांग्रेस को मजबूत किया जा सके।

जिलों में ये हैं प्रमुख दावेदार : 

रायपुर शहर: सुबोध हरितवाल, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा

रायपुर ग्रामीण: नागेश्वर राव, पप्पू बजाज, प्रवीण साहू, विपिन मिश्रा

जांजगीर : मोतीलाल देवांगन, दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, रमेश पैगवार

धमतरी: विजय देवांगन, नीशू चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव

राजनांदगांव शहर: कुलदीप छाबड़ा, मेहुल मारु, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी

राजनांदगांव ग्रामीण: भागवत साहू,रूपेश दुबे, महेंद्र यादव, चुम्मन साहू

सूरजपुर: भगवती राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह

महासमुंद: अमरजीत चावल, अंकित बागबाहरा,भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अजय नंद

जशपुर: अनोज गुप्ता, सहस्रांशु पाठक, रवि शर्मा, यूडी मिंज

मनेन्द्रगढ़: अशोक श्रीवास्तव, डोमरु रेड्डी

कांकेर: नरेंद्र यादव,बसंत यादव,हेमंत ध्रुव, नवली मंडावी, तरेंद्र भंडारी

भिलाई शहर: मुकेश चंद्राकर, अरुण सिसोदिया, अतुल साहू, लालचंद वर्मा

दुर्ग शहर: धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली

बिलासपुर ग्रामीण: आशीष सिंह, प्रेमचंद जायसी, आदित्य दीक्षित, जितेंद्र पांडेय

बिलासपुर शहर: शैलेष पांडेय, शिवा मिश्रा, महेश दुबे, सीमा पांडेय, अभयनारायण राय 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक का ऑडियो वायरल, रेत खनन के लिए दस लाख डील की बातचीत, विधायक ने कहा बदनाम करने की साजिश

छत्तीसगढ़ में जल्द होंगी 5000 शिक्षकों की भर्तियां, सीएम साय ने की घोषणा, स्वास्थ्यकर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र

क्राइम कुंडली हो रही तैयार : 

इस बार दावेदारों को एक फॉर्म दिया जा रहा है। इस फॉर्म में उनका पूरा क्राइम रिकॉर्ड मांगा गया है। उन्होंने क्या अपराध किया है और केस का क्या स्टेटस है,यह सभी बातें फॉर्म में भरनी होंगी।

कांग्रेस इस बार साफ सुथरे चेहरों को जिले की कमान सौंपने जा रही है। वहीं ये भी पूछा गया है कि उनको जिला अध्यक्ष क्यों बनाया जाए। उन्होंने पार्टी के लिए क्या किया है। चुनाव में उनकी भूमिका क्या थी। उनके पोलिंग बूथ पर पार्टी को मिले वोट की स्थिति की जानकारी भी मांगी गई है। यानी पार्टी ने 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमावट करने की पूरी तैयारी कर ली है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष चयन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत क्राइम रिकॉर्ड नगरीय निकाय चुनाव
Advertisment