NHM फंड में करोड़ों की धांधली, अधिकारी ने PMO से की शिकायत

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी विभाग से करोड़ों की धांधली का मामला सामने आया है। मामले में अधिकारी ने पीएमओ को शिकायत पात्र भेजी है। सूत्रों के मुताबिक इस धांधली में बीजेपी के नेता भी शामिल हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Crores rupees embezzled in NHM funds officer complains to PMO
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी विभाग से करोड़ों की धांधली का मामला सामने आया है। मामले में अधिकारी ने पीएमओ को शिकायत पात्र भेजी है। सूत्रों के मुताबिक इस धांधली में बीजेपी के नेता भी शामिल हैं। दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय अनियमिता का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम मद से 3 करोड़ 48 लाख रुपये की खरीद फरोख्त में वित्तीय अनियमितता के आरोप तत्कालीन सीएस कपिल देव कश्यप और पूर्व कलेक्टर विनीत नंदनवार के खिलाफ लग चुके हैं। 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार

वहीं वित्तीय अनियमितता के खिलाफ शासन स्तर कोई कार्यवाही नही होती नजर आ आई तो इस पूरे मामले की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने सीधे पीएमओ से की है। सुकमा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि, जिला अस्पताल के रेगुलर मद, डीएमएफ मद, स्मार्ट कार्ड मद, जीवनदीप मद में वर्ष 2023-24 में भारी वित्तीय अनियमितता कर भ्रष्टाचार किया गया है। पत्र में सीएस पर भाजपा के बड़े नेताओं क वजह से कार्यवाही नही होने की बात लिखी है। 

5 लाख युवाओं का भविष्य अटका, SET के रिजल्ट नहीं हो रहे जारी

बीजेपी के नेता भी शामिल

इस पत्र पर दंतेवाड़ा के तत्कालीन सीएस कपिलदेव कश्यप और तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार पर मिलीभगत कर जिला अस्पताल की शासकीय राशि मे गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। इस मामले दंतेवाड़ा के वर्तमान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एक जांच टीम बनाकर जांचकर जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छतीसगढ़ को सौपीं थी। उसके बावजूद भी अब तक इस बड़े आर्थिक भ्रष्टाचार मामले में कोई भी कार्यवाही नही हुई है। क्योंकि पत्र में आगे लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं से सीधा अभयदान सीएस को मिल रहा है।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

FAQ

दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग में कितनी राशि की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है?
दंतेवाड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग में 3 करोड़ 48 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने वित्तीय अनियमितता के मामले में शिकायत कहां दर्ज कराई है?
आरटीआई एक्टिविस्ट ने इस वित्तीय अनियमितता के मामले की शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को की है।
स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में कौन-कौन से अधिकारी और लोग शामिल बताए जा रहे हैं?
इस मामले में दंतेवाड़ा के तत्कालीन सीएस कपिल देव कश्यप, पूर्व कलेक्टर विनीत नंदनवार और भाजपा के कुछ बड़े नेताओं पर आरोप लगाए गए हैं।

पत्नी को मारने के चक्कर में व्यापारी खुद जलकर खाख, दो सिपाही भी जले

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg government cg government officers cg news update cg news today