दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एनकाउंटर, एक महिला नक्सली को मार गिराया

Dantewada-Bijapur border Encounter : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों -नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Dantewada-Bijapur border Encounter one female Naxalite killed the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dantewada-Bijapur border Encounter : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों -नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में एक महिला नक्सली की मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही जवानों ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया है। महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

यह खबर भी पढ़ें....जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

इंसास राइफल और गोला-बारूद बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम निकली थी। करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने नक्सलियों से इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल, क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है।

यह खबर भी पढ़ें....weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम

दो दिन पहले सुकमा में 17 मारे

सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और CRPF के 500-600 जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 11 महिला नक्सली हैं। मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में हुई थी।

यह खबर भी पढ़ें....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

FAQ

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में किसकी मौत हुई है?
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई है।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने क्या बरामद किया?
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया है।
दो दिन पहले सुकमा में हुई मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए थे?
दो दिन पहले सुकमा में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 11 महिला नक्सली थीं।

 

यह खबर भी पढ़ें...यह खबर भी पढ़ें....MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

 

 Naxal encounter | Bijapur Naxal Encounter | CG Naxal encounter | naxal encounter today | Police-Naxal encounter

नक्सली Police-Naxal encounter naxal encounter today CG Naxal encounter Bijapur Naxal Encounter Naxal encounter