निकाय-पंचायत चुनाव का ये रहेगा शेड्यूल , डिप्टी CM ने दी बड़ी जानकारी

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने बड़ी जानकारी दी है। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया है कि, प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब होंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Deputy CM arun sao said Body Panchayat elections will be held after January 15
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने बड़ी जानकारी दी है। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया है कि, प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब होंगे। साव ने बताया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद होंगे। इसके लिए 15 जनवरी के बाद से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लग सकती है। निकाय चुनाव की वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन निकाय और पंचायत चुनाव के कार्यक्रम एक साथ घोषित किए जाएंगे। दोनों चुनाव को लेकर एक साथ आचार संहिता लगेगी। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए


दोनों चुनावों की वोटिंग अलग-अलग चरणों में होगी और 30 से 35 दिन के भीतर पूरी प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी। साव ने बताया कि दोनों चुनावों की घोषणा एक साथ ही होगी। बता दें कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।

छत्तीसगढ़ का महाकुंभ...संगम से 750 मीटर दूर भरेगा राजिम कुंभ कल्प मेला

अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद ही होंगे। क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके बाद कभी भी तारीखों का ऐलान करेगा। ये ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

चुनाव को लेकर मंत्री जायसवाल का बड़ा बयान

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- चुनाव समय पर ही होंगे और दोनों चुनाव जल्द कराने की मंशा है। निकाय और पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। 15 तारीख तक मतदाता सूची का प्रकाशन भी होना है, तो सरकार पूरी तरह से गंभीर है, जल्द ही चुनाव होंगे। चुनाव एक साथ होंगे या नहीं पूछे जाने पर उन्होंने कहा दोनों चुनाव एक साथ होंगे।

नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

उपमुख्यमंत्री अरुण साव अरुण साव municipal नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी पर हुई राजनीति Panchayat elections नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव Chhattisgarh urban body panchayat elections अरुण साव का बड़ा दावा अरुण साव का बयान