DGP ने अचानक बुला ली मीटिंग, आईजी - एसपी की लगाई क्लास

DGP held a meeting in Nava Raipur : मीटिंग में दिल्ली से आए CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस को अपराध रोकथाम और जांच में सीबीआई की कार्यप्रणाली अपनाने की सलाह दी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
DGP held a meeting with IG and SP in Nava Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DGP held a meeting in Nava Raipur : छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने आनन-फानन में पुलिस अफसरों की मीटिंग बुला ली। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गोपनीय बातें मीडिया में आने को लेकर सख्त नाराजगी जताई है।

पाकिस्तान से आया और रायपुर में कर दिया रिटायर्ड अफसर का मर्डर

आधी रात को मीटिंग का पहुंचा मैसेज

डीजीपी ऑफिस से शुक्रवार देर रात वायरलेस संदेश जारी कर सभी आईजी और एसपी को शनिवार सुबह 10 बजे तक पुलिस मुख्यालय ( PHQ ) में आने के लिए कहा गया। आनन-फानन में आए फरमान के बाद प्रदेशभर के पुलिस अफसर नवा रायपुर पीएचक्यू पहुंच गए।बताया जा रहा है कि बस्तर रेंज को छोड़ सभी जिलों के आईजी और एसपी ने बैठक में शामिल हुए।

कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोगा

 

अपराधियों में पैदा करें खौफ

डीजीपी ने अफसरों से कहा कि राज्य में बढ़ते क्राइम, हत्या-लूट, चाकूबाजी, नकबजनी,  नशाखोरी की बढ़ती वारदातों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर पैदा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और नशाखोरी पर अंकुश लगाएं। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

मीटिंग में CBI अधिकारी ने दिए टिप्स

जानकारी के अनुसार मीटिंग में दिल्ली से आए CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस को अपराध रोकथाम और जांच में सीबीआई की कार्यप्रणाली अपनाने की सलाह दी। 

LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी

नागरिक की जान की कीमत

DGP ने कहा कि हर नागरिक की जान की कीमत होती है। जन सुरक्षा के लिए अपराध पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने जरूरी हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि अपराधियों पर कार्रवाई में कोई नरमी न बरती जाए और जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा किया जाए।

मोबाइल चोरों का आतंक

FAQ

सूरजपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या का केस क्या ?
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एनएसयूआई नेता ने हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी थी । शवों को पांच किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया था। आरोपी का नाम कुलदीप साहू है। वह गिरफ्तार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ उग्र हो गई थी। थाने का धेराव किया और गुस्साई भीड़ ने एसडीएम की पिटाई कर दी थी।  



 

डीजीपी अशोक जुनेजा Chhattisgarh Police Chhattisgarh Police action DGP छत्तीसगढ़ पुलिस सीबीआई नवा रायपुर