/sootr/media/media_files/2024/12/03/k7kG1K9OiAEh876AfIRM.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डीजल चोर सक्रीय हो गए हैं। डीजल चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिसवाले देर रात पहरा दे रहे थे। चोरों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने रणनीति बनाई थी लेकिन, चोर पुलिस से भी नहीं डरे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ में डीजल चोरी की शिकायतें सामने आ रही थी। पुलिस को यह जानकरी मिली थी कि डीजल चोर देर रात बाहर खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चुराकर भाग जाते हैं।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
पुलिस को ही उड़ा देते चोर
मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के रास्ते में घेराबंदी की। इस दौरान डीजल चोर पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने चोरों के सामने गाड़ी अड़ाने की कोशिश की। इसके बावजूद भी चोर पुलिस से नहीं डरे और तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाने लगे। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी अढ़ाई तो चोर तेजी से साइड से निकल गए। चोर इतने रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे कि, अगर एक सेकंड की भी देरी होती तो चोर पुलिसवालों को ही उड़ा देते।
LIC की तरह टिकेगी घोटाले की सजा, पीढ़ियों को भी करना होगा भुगतान
चोरों को पकड़ने पुलिस ने की थी घेराबंदी
यह पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, घटना 24 नवबंर की सुबह करीब 4 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि, रायगढ़ की ओर से एक स्कोर्पियो में डीजल चोर खरसिया की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में चपले चौक पर खरसिया एसडीओपी समेत भूपदेवपुर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस के जवान अपनी वाहन से बाहर निकले और वाहन को बीच सड़क पर खड़ी कर स्कॉर्पियो पर सवार चोरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात चोरों ने अपने वाहन की रफ्तार कम नहीं की। जान जोखिम में डालकर भाग निकले।
अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो पुलिस वालों को उड़ा देते। बताया जा रहा है कि, डीजल चोर जांजगीर चांपा, सक्ती जिला की ओर से स्कॉर्पियो पर सवार होकर रात में करीब 2-3 बजे रायगढ़ की ओर आते थे। इसके बाद यहां सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से मौका पाकर डीजल को निकलकर स्कॉर्पियो में रखते थे। इसके बाद वापस सक्ती जिला की ओर चले जाते थे।
कारोबारियों पर दोहरी मार...अब जीएसटी पर भी GST की तैयारी
FAQ
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला