जिला सहकारी बैंक की ब्रांच में करोड़ों का घोटाला, होगी FIR दर्ज

District Cooperative Central Bank Ambikapur Shankargarh Branch Embezzlement Balrampur : साल 2022 से 2024 के बीच हुए इस घोटाले की जांच नाबार्ड की टीम द्वारा की गई। जांच में पता चला कि बैंक में 13 करोड़ 14 लाख 82 हजार 590 रुपए की वित्तीय अनियमितता हुई है।

author-image
Marut raj
New Update
District Cooperative Central Bank Ambikapur Shankargarh Branch Embezzlement Balrampur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

District Cooperative Central Bank Ambikapur Shankargarh Branch Embezzlement Balrampur : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंबिकापुर की शंकरगढ़ शाखा में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। इस संबंध में बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( सीईओ ) ने ई-मेल के जरिए उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी थी। इसमें कहा गया था कि बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर समितियों के केसीसी खातों से संबंधितों के बचत खातों में अवैध रूप से राशि ट्रांसफर कर गबन किया है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन

FIR दर्ज कराने का आदेश

साल 2022 से 2024 के बीच हुए इस घोटाले की जांच नाबार्ड की टीम द्वारा की गई। इस पर 29 जनवरी को कलेक्टर और प्राधिकृत अधिकारी (बोर्ड) की बैठक में नाबार्ड अधिकारियों ने मामले में बड़ा खुलासा किया। इसमें उन्होंने बताया कि बैंक में 13 करोड़ 14 लाख 82 हजार 590 रुपए की वित्तीय अनियमितता हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द...कई ट्रेनों का रूट बदला

इस पर बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास भोसकर ने संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया। निलंबित कर्मचारियों में शंकरगढ़ शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सोनी, कुसमी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक जगदीश प्रसाद, सेवा निवृत्त सहायक मुख्य पर्यवेक्षक समल साय और कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रकाश सिंह शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच

 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सरगुजा कलेक्टर ने छह अन्य शाखाओं में भी वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया गया था। इन शाखाओं में बैंक कर्मचारियों और कम्प्यूटर ऑपरेटर ने केसीसी खातों का नाम बदलकर अवैध रूप से राशि ट्रांसफर की और गबन किया। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है और संबंधित कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, घर में घुसकर गला रेता

FAQ

अंबिकापुर के शंकरगढ़ शाखा में किस वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है ?
अंबिकापुर के शंकरगढ़ शाखा में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर समितियों के केसीसी खातों से संबंधित बचत खातों में अवैध रूप से राशि ट्रांसफर कर गबन किया है। इस वित्तीय अनियमितता में 13 करोड़ 14 लाख 82 हजार 590 रुपये का घोटाला हुआ है।
इस मामले में कौन से कर्मचारी निलंबित किए गए हैं ?
इस मामले में शंकरगढ़ शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सोनी, कुसमी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक जगदीश प्रसाद, सेवा निवृत्त सहायक मुख्य पर्यवेक्षक समल साय, और कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रकाश सिंह को निलंबित किया गया है।
इस वित्तीय अनियमितता की जांच किसने की थी और इसके बाद क्या कदम उठाए गए ?
इस वित्तीय अनियमितता की जांच नाबार्ड की टीम द्वारा की गई थी। इसके बाद बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया।

 

District Cooperative Bank बलरामपुर न्यूज district cooperative bank scam Balrampur News जिला सहकारी बैंक छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh balrampur news जिला सहकारी बैंक में धोखाधड़ी balrampur news live balrampur news today