महिला डॉक्टर्स के साथ सिविल सर्जन ने... विशाखा कमेटी की रिपोर्ट पर नपे

Gariaband civil surgeon suspension : जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर्स की शिकायत पर सिविल सर्जन के विरुद्ध विशाखा कमेटी की जांच बैठाई गई थी। कमेटी की प्रमुख जिला पंचायत की सीईओ रिता यादव थीं।

author-image
Marut raj
New Update
District Hospital Gariaband posted civil surgeon Dr Mukesh Hela suspension the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gariaband civil surgeon suspension : छत्तीसगढ़ में सिविल सर्जन को सस्पेंड करने का मामला सामने आ रहा है। उन्हें जिस वजह से सस्पेंड किया गया है, वह बड़ा ही गंभीर मामला है।  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव मुकेश चौहान की ओर से सिविल सर्जन के सस्पेंन के ऑर्डर जारी किए गए हैं। मामला गरियाबंद जिले का है। 

LIC की तरह टिकेगी घोटाले की सजा, पीढ़ियों को भी करना होगा भुगतान

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

सिविल सर्जन पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला पदस्थ थे। उन पर महिला डॉक्टर्स ने मानसिक प्रताड़ना के साथ ही दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर्स की शिकायत पर सिविल सर्जन के विरुद्ध विशाखा कमेटी की जांच बैठाई गई थी। कमेटी की प्रमुख जिला पंचायत की सीईओ रिता यादव थीं। विशाखा कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट 11 नवंबर को सौंप दी थी। इसमें सिविल सर्जन पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई थी।

रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

विधायक और कलेक्टर तक पहुंची थी शिकायतें

जानकारी के अनुसार कलेक्टर दीपक अग्रवाल और विधायक रोहित साहू की ओर से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था। अलग- अलग किए गए इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन अस्पताल में मौजूद ही नहीं थे। उनके इस व्यवहार की वजह से अफसर और जनप्रतिनिधि उनसे नाराज चल रहे थे। जानकारी के अनुसार सस्पेंशन के दौरान सिविल सर्जन का मुख्यालय संभागीय संयुक्त कार्यालय, संभाग रायपुर रहेगा।

FAQ

सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला को किस आरोप में सस्पेंड किया गया है ?
डॉ. मुकेश हेला पर महिला डॉक्टरों ने मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। इन आरोपों की जांच विशाखा कमेटी ने की और आरोपों को सही पाया।
विशाखा कमेटी की जांच में क्या निष्कर्ष निकाला गया ?
विशाखा कमेटी, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत की सीईओ रिता यादव कर रही थीं, ने 11 नवंबर को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें सिविल सर्जन पर लगे आरोपों को सही पाया गया।
सस्पेंशन के दौरान सिविल सर्जन का मुख्यालय कहां रहेगा ?
सस्पेंशन के दौरान डॉ. मुकेश हेला का मुख्यालय संभागीय संयुक्त कार्यालय, रायपुर संभाग रहेगा।



cg news in hindi सिविल सर्जन को किया सस्पैंड गरियाबंद न्यूज इन हिंदी सिविल सर्जन cg news hindi cg news update CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज महिला डॉक्टर गरियाबंद न्यूज