महिला डॉक्टरों से अभद्रता...डॉक्टर मनोज चेलानी का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड

डॉ. मनोज चेलानी पर आरोप है कि उन्होंने Obstetrician and Gynaecologist सोसायटी की महिला डॉक्टरों से अभद्रता की। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्दों का उपयोग किया।

author-image
Marut raj
New Update
Doctor Manoj Chelani registration suspended misbehaving with female doctors the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Doctor Manoj Chelani's registration suspended for misbehaving with female doctors : राजधानी रायपुर के नामी चिकित्सक डॉ. मनोज चेलानी का मेडिकल रजिस्ट्रेशन तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई मेडिकल काउंसिल की ओर से की गई है। उन पर महिला डॉक्टर्स को लेकर अपशब्दों का उपयोग करने का आरोप है। यह आरोप व्हाट्सएप चैट की जांच में सही पाए गए।

1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

आयुष हॉस्पिटल के संचालक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ. मनोज चेलानी पर आरोप है कि उन्होंने Obstetrician and Gynaecologist सोसायटी की महिला डॉक्टरों से अभद्रता की। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्दों का उपयोग किया। महिला डॉक्टरों से अभद्रता का मामला मेडिकल काउंसिल तक पहुंचा था। इसके बाद जांच में शिकायतों को सही पाया गया।

दो दर्जन आईएफएस के खिलाफ 31 शिकायतें, अफसरों ने किया जंगल में मंगल

बताया जा रहा है कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें व्हाट्सएप चैट में अभद्रता के आरोप में किसी डॉक्टर का पंजीकरण सस्पेंड किया गया है। डॉ. मनोज चेलानी आयुष हॉस्पिटल के संचालक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पहले निलंबन की अनुशंसा एक महीने के लिए की गई थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सामान्य सभा की बैठक में इसे बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया।

मेडिकल काॅलेज में अब मरीजों के लिए WiFi फ्री, App से करना होगा पंजीयन

FAQ

डॉ. मनोज चेलानी के खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं ?
डॉ. मनोज चेलानी पर महिला डॉक्टरों के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्दों का उपयोग करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है।
मेडिकल काउंसिल ने डॉ. मनोज चेलानी की सजा को कितने समय के लिए सस्पेंड किया है ?
मेडिकल काउंसिल ने डॉ. मनोज चेलानी का मेडिकल रजिस्ट्रेशन तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।
यह घटना किस प्रकार का पहला मामला माना जा रहा है ?
यह घटना देश का पहला मामला माना जा रहा है, जिसमें व्हाट्सएप चैट में अभद्रता के आरोप में किसी डॉक्टर का पंजीकरण सस्पेंड किया गया है।

नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में LIVE दर्शन , नहीं जलेगी घी ज्योति

ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल | एमसीआई | रायपुर न्यूज | Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today 

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi cg news hindi CG News raipur news in hindi Raipur News रायपुर न्यूज एमसीआई ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल