साय सरकार में भी भूपेश के अफसरों का दबदबा बरकरार फिर मिला एक्टेंशन

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में भी भूपेश बघेल सरकार के अफसरों का जलवा बरकरार है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार को एक्सटेंशन दिया है।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Dominance of Bhupesh's officers continues in  government get extension the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Dominance of Bhupesh officers continues in cg : छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में भी भूपेश बघेल सरकार के अफसरों का जलवा बरकरार है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार को एक्सटेंशन दिया है।

कटियार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा था। सरकार ने एक दिन पहले ही सेवा वृद्धि का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले कटियार को भूपेश बघेल सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया था। भूपेश सरकार के करीबी अफसर कटियार पर साय सरकार भी मेहरबान हो गई। रिटायरमेंट के एक दिन पहले कटियार के सेवाकाल में एक साल का इजाफा कर दिया। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

 

क्या सीएम के सलाहकार हैं भूपेश के वफादार 

सबसे पहले आपको बताते हैं कि क्या है वो आदेश जो कटियार के रिटायरमेंट के एक दिन पहले रात में जारी हुआ। 30 नवंबर 2024 को रिटायरमेंट होना था और 29 नवंबर 2024 को यह आदेश जारी हो गया। ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुसार संजीव कुमार कटियार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के कार्यकाल में वृद्धि करते हुए 30.11.2023 के बाद 01.12.2024 तक अस्थाई रूप से 01 वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यन्त, जो भी पहले हो, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में संचालक एवं प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है, जिसकी अवधि 30.11.2024 को समाप्त हो रही है।

राज्य शासन, एतद्द्वारा, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के मेमोरेण्डम आफ एसोसिएशन एण्ड आर्टिकल आफ एसोसिएशन के अंतर्नियम की कंडिका-77 सहपठित कंडिका-78 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए संजीव कुमार कटियार के कार्यकाल में वृद्धि करते हुए दिनांक 30.11.2024 के पश्चात् दिनांक 31.03.2025 तक अथवा आगामी आदेश पर्यन्त, जो भी पहले हो, उक्त कंपनी में संचालक एवं प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया जाता है।संजीव कुमार कटियार, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की सेवा शर्तें एवं वेतन का निर्धारण विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक 864/एफ 21/04/2020/13/2 दिनांक 04.05.2020 के अनुसार की जाएगी।

भूपेश सरकार में पहले ही दो बार मिल चुका एक्सटेंशन 

इस आदेश के जारी होने के बाद एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सीएम के सलाहकार और करीबी अफसर पिछली भूपेश सरकार के वफादार हैं। यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि संजीव कटियार को भूपेश सरकार में पहले ही दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है। जाहिर बात है कि बघेल के करीबी होने के कारण ही कटियार को दो बार सेवा वृद्धि मिली। अब जबकि साय सरकार में फिर कटियार को एक्सटेंशन मिला है तो यह उन अफसरों की सलाह पर मिला होगा जो सीएम के करीबी और सलाहकार हैं। कटियार की सर्विस में 31 मार्च 2025 तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

अंबिकापुर रोड एक्सीडेंट : घने कोहरे ने ली रायपुर के 5 दोस्तों की जान

रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी

दो साल पहले बने थे एमडी :

a1 दिसंबर 2022 को संजीव कुमार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक बनाए गए थे। इससे पहले संजीव कटियार हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदस्थ थे। कटियार 17 फरवरी 1983 को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में अपनी नौकरी शुरु की थी। कटियार 2018 में चीफ इंजीनियर बनाए गए। इसके बाद भूपेश सरकार ने उनको दो बार एक्सटेंशन दिया। अब विष्णुदेव साय सरकार ने उनको चार महीने की सेवावृद्धि दी है।

raipur news in hindi Chhattisgarh CM cg news update छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज की हिंदी cg news in hindi chhattisgarh news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी Raipur News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय CG News cg news today सीएम विष्णुदेव साय Bhupesh Baghel Chhattisgarh News