ग्राहकों की एफडी की रकम बतौर लोन दूसरे खाते में हुई ट्रांसफर, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में संचालित एक्सिस बैंक की ब्रांच में ग्राहकों के करोड़ों रुपए का गबन का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में बैंक के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
डोंगरगढ़। शहर के महावीर तालाब इलाके में संचालित एक्सिस बैंक की ब्रांच में ग्राहकों के करोड़ों रुपए का गबन का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में बैंक के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के एक अधिकारी ने ग्राहकों से इजाजत लिए बिना ही उनकी ओर से एफडी की गई राशि में से 80 प्रतिशत से अधिक की रकम को लोन के तौर पर निकालकर किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया है।
अफसर फरार
करीब 5 करोड़ रुपए की रकम की अफरा-तफरी करने की जानकारी सामने आई है। एक्सिस बैंक के जिस अधिकारी ने ऐसा किया है। वह पिछले एक हफ्ते से फरार है। शहर के कई नामी-गिरामी, राइसमिलर, ब्याज में रुपए देने वाले व्यापारियों के साथ ही करीब आधा दर्जन बड़े किसान इस फर्जीवाड़े के शिकार बने हैं।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह के मुताबिक इस तरह की जानकारी आई है। कितनी राशि का गबन किया गया है। फिलहाल बैंक इसकी जांच कर रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल अब तक इस मामले में एफआईआर नहीं हुई है।
पढ़ें छत्तीसगढ़ में 38 लाख राशन कार्डधारियों की होगी जांच,जानें क्यों आए जांच के घेरे में
bank fraud, bank scam, Axis Bank in Raipur, fraud, crime news, Chhattisgarh News, CG News, धोखाधड़ी, छत्तीसगढ़ न्यूज,सीजी न्यूज, एक्सिस बैंक, क्राइम न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज