बजरंग दल नेता को दौड़ा-दौड़कर उतारा मौत के घाट,राजधानी में खौफनाक वारदात

2024 के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 6 बदमाशों ने मिलकर दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें एक बजरंग दल का नेता था।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Double murder in raipur year 2024 last day killed cause lost in gambling
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

2024 के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रायपुर में न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर हुआ है। चंगोराभांटा इलाके में देर रात दो युवकों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बीच बस्ती में उन्हें 300 मीटर दौड़ाकर पीटा गया। मृतक युवकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बता दें कि मृतक सचिन बडोले बजरंग दल के खंड संयोजक था। 

2024 के आखिरी दिन डबल मर्डर

पुलिस के मुताबिक कृष्णा और सचिन पुतला चौक स्थित मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे। पास में ही मुहल्ले के 6 अन्य लोग भी बैठे थे जो अलाव जलाकर बातचीत कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने कृष्णा और सचिन को शराब पीने से मना किया और विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों पर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

 बदमाशों ने  उसके सिर पर ईंट और लाठी से हमला किया गया। सिर फटने से सचिन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। यह देख कर वहां से भाग रहे कृष्णा को आरोपियों ने करीब 300 मीटर दौड़ाया और फिर उसकी भी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक युवकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले है। 

शराब घोटाले में कांग्रेस नेता अब भी गायब, लखमा को ED से मिली राहत

रात भर पूरा मोहल्ला नहीं सोया

दोनों युवकों की हत्या के बाद मोहल्ले में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना फैलते ही मोहल्लेवासी इकट्ठे हो गए। वहीं दूसरी ओर डीडी नगर पुलिस की रात भर मोहल्ले में कई ठिकानों पर रेड मार कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

New Year Party के लिए 24 क्लब-रिसॉर्ट में ड्रिंक सर्व,ये है एंट्री फीस

Raipur Crime News crime news Raipur double murder double murder 2 sentenced to life imprisonment in murder case Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news cg murder case crime news today chhattisgarh murder case Crime News Raipur