डॉक्टर शाहिद अली university से बर्खास्त, कुलपति ने जारी किया आदेश

शाहिद अली ने जो अनुभव प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के दिए थे, उसने भी प्रमाण पत्रों को असत्य और फर्जी करार दिया है, इसी के आधार पर पहले हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला दिया था। इधर शाहिद अली पुनः कोर्ट चले गए थे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
रवि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अली की सेवाएं विश्वविद्यालय ने समाप्त कर दी हैं। उनकी सेवाएं 23 मार्च से खत्म कर दी गई हैं। कुलपति द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विगत 13 जुलाई को मिले हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शाहिद अली को एक बार पुनः प्राकृतिक सिद्धांत के तहत अपना पक्ष रखने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में विवि ने एक कमेटी बनाई जिसके समक्ष शाहिद अली ने अपना पक्ष रखा, लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र पहले से ही असत्य पाए गए थे जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने भी उनके खिलाफ फैसला दिया था। शाहिद अली ने जो अनुभव प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के दिए थे, उसने भी प्रमाण पत्रों को असत्य और फर्जी करार दिया है। इसी के आधार पर पहले हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला दिया था। इधर शाहिद अली पुनः कोर्ट चले गए थे जिसके बाद कोर्ट ने विवि को एक सुनवाई और करने को निर्देशित किया था। अब विश्वविद्यालय ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

मोदी ने लिखी शिवराज को चिट्ठी, जिस कारण परेशान लग रही BJP वही काम सौंपकर जताया मामा की काबिलियत पर भरोसा

डॉ. अली को जुलाई 23 से 23 मार्च 24 तक का वेतन और अन्य वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। जानते चलें कि शाहिद अली की नियुक्ति प्रोफेसर के पद पर हुई थी। जिसे शैलेंद्र खंडेलवाल ने गलत बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सालों तक सुनवाई चली और अंततः हाईकोर्ट ने डॉक्टर शाहिद अली की नियुक्ति को अवैध करार ठहराया था। इसके पीछे बड़ा आधार यह था कि डॉक्टर शाहिद अली ने जो अनुभव प्रमाण पत्र पेश किए थे, वह उनकी ही पत्नी के द्वारा जारी किए गए थे जो किसी अन्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थी बाद में उसी विश्वविद्यालय ने यह सत्यापित कर दिया था कि डॉक्टर शाहिद अली का अनुभव प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया था और उसे फर्जी और असत्य करार दिया था। इसी के आधार पर हाईकोर्ट ने डॉक्टर शाहिद अली की नियुक्ति को अवैध करार दिया। इस बीच अली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुए मगर वे बचते रहे। शाहिद अली पुनः हाई कोर्ट गए और अपना पक्ष रखा था इसके बाद हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिए थे कि प्राकृतिक न्याय सिद्धांत का पालन करते हुए शाहिद अली को एक बार पुनः अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। विवाद इतना बढ़ गया था कि शाहिद अली ने कुलपति को ही नोटिस भिजवा दिया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने एक समिति बनाई उस समिति के समक्ष शाहिद अली ने पुनः अपना पक्ष रखा लेकिन समिति ने पाया कि वह प्रमाण पत्र को सत्यापित नहीं कर सके। इसी को आधार बनाते हुए विश्वविद्यालय ने अब उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं।

ये खबर भी पढ़िए...

बम कांड में भाई की राजनीति से खुश नहीं ताई, राहुल गांधी ने पटवारी से पूछा सुमित्रा महाजन तो सभ्य सांसद थी, वहां बीजेपी ने ऐसा किया

ये खबर भी पढ़िए...

अक्षय बम बोले 15 लाख की घड़ी पहनता हूं, मुझे कोई क्या डील देगा, 24 घंटे में 18 घंटे कैलाश जी ने मुझे हाथ पकड़कर बोलना सिखाया

ये खबर भी पढ़िए...

कांग्रेस सरकार गिरी तब भी ऑफर था, मैं उमंग सिंघार हूं सिंधिया नहीं जो बीजेपी में जाऊंगा, अक्षय फुस्सी बम

हाईकोर्ट Vice Chancellor कुलपति डॉक्टर शाहिद अली Dr Shahid Ali