नशा कारोबारी छाबड़ा की करोड़ों की प्रॉपर्टी सीज , MP में भी फैलाया जाल

Drug dealer property seized in Bilaspur : छाबड़ा ने करीब 16 साल पहले छत्तीसगढ़ छोड़ दिया, जिसके बाद वो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रहकर नशे का कारोबार कर रहा था।

author-image
Marut raj
New Update
Drug dealer property seized in Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

न्यायधानी में पुलिस ने नशा कारोबारी की 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। नशे का कारोबार करने वाले आरोपी की संपत्ति जब्त करने के मामले में यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी सुच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबड़ा ने नशे के कारोबार की कमाई को वैध करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी बना ली थी। इसमें वह नशीली दवाओं के पैसे को जमा कर वैध बनाता था। पुलिस ने उसके बैंक अकाउंट के पांच साल के लेनदेन की डिटेल के आधार पर यह कार्रवाई की है। अब संपत्ति को राजसात करने मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट में केस ले जाया जाएगा।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

16 साल पहले छोड़ दिया था बिलासपुर

पुलिस की कार्रवाई के डर से सुच्चा सिंह ने करीब 16 साल पहले बिलासपुर छोड़ दिया, जिसके बाद वो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रहकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित अलग-अलग जिलों में नशीली दवाओं को कोरियर और बस से पार्सल से भेजता था, जिसे यहां उसके गिरोह के सदस्य लेकर सप्लाई करते थे। जांच में पता चला है कि स्थानीय तस्कर पैसों को उसके अकांउट पर जमा कराते थे। उसके खातों में करोड़ों का लेनदेन केवल प्रतिबंधित नशीली दवाओं का है।

3 साल पहले प्लांट किया IED बम, DRG जवानों को ही मारना चाहते थे आतंकी

इस सख्ती की इसलिए पड़ी जरूरत

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के अनुसार आमतौर पर नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन केस दर्ज करने और गिरफ्तारी तक मामला सीमित रह जाता है। इसके चलते अवैध कारोबार में शामिल लोग जेल से छूटते ही फिर से अपना कारोबार शुरू कर देते हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ऐसे अपराधियों की संपत्ति भी जब्त कर रही है, ताकि अवैध कारोबारियों की कमर टूट सके।

 

नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी फैलाया जाल

पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले सुच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबड़ा की संपत्ति की जानकारी जुटाई थी। इसमें पता चला था कि करीब 2 करोड़ 5 लाख रुपए की संपत्ति नशे के कारोबार से बनाई गई है। आरोपी ने बिलासपुर के साथ ही मध्य प्रदेश के जबलपुर, महाराष्ट्र के नागपुर, फरीदाबाद और हरियाणा में जमीन खरीद कर मकान, दुकान और कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है। 

संजीव छाबडा उर्फ सूच्चा के कई सालों से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी संजीव कुमार छाबडा के अलग-अलग बैंक अकाउंट थे, जिसमें वह तस्करी के पैसों को जमा कराता था। 

रामा बिल्डर्स ने फर्जी तरीके से खरीदी जमीन, राजेश अग्रवाल पर बड़ा आरोप

FAQ

छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशा कारोबारी की कितनी संपत्ति जब्त की है ?
छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशा कारोबारी सुच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबड़ा की 2 करोड़ 5 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति जब्त की गई है।
सुच्चा सिंह ने नशे के कारोबार से अर्जित पैसों को कैसे वैध किया था ?
सुच्चा सिंह उर्फ संजीव छाबड़ा ने नशे के कारोबार से अर्जित पैसों को वैध करने के लिए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी। वह नशीली दवाओं के पैसे को इस कंपनी के जरिए जमा कर वैध बनाता था। इसके अलावा, उसके विभिन्न बैंक अकाउंट्स के जरिए भी लेनदेन किया जाता था।
पुलिस ने नशे के कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने की आवश्यकता क्यों महसूस की ?
पुलिस ने नशे के कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने की आवश्यकता इसलिये महसूस की, क्योंकि सामान्यत: नशे के खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन गिरफ्तारी और केस दर्ज करने के बाद अपराधी जेल से छूटकर फिर से अपना कारोबार शुरू कर देते थे। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अब ऐसे अपराधियों की संपत्ति भी जब्त करना शुरू कर दिया है ताकि उनका अवैध कारोबार पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।



cg news in hindi बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi Bilaspur News cg news hindi cg news hindi cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज बिलासपुर क्राइम न्यूज cg news today cg news live news