/sootr/media/media_files/2025/07/10/durg-bhilai-police-seized-hukkah-pots-narcotics-the-sootr-2025-07-10-15-39-07.jpg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेली नीड्स और पान दुकानों में अचानक छापेमारी की। दुकानों की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोटपा एक्ट (COTPA – सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन दुकानों से हुक्का पॉट, फ्लेवर, ई-सिगरेट और बड़ी मात्रा में फ्लेवर्ड तंबाकू जब्त की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 18 हजार नशीले इंजेक्शन जब्त
किसके निर्देश पर कार्रवाई?
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले भर के थाना प्रभारियों और सीएसपी को निर्देश दिए थे कि वे छिपकर नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। इसी के बाद यह अभियान शुरू किया गया। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि कई पान पैलेस और डेली नीड्स संचालक युवाओं को चोरी-छिपे हुक्का और अन्य नशीले उत्पाद बेच रहे थे।
मोहन नगर से शुरू हुई कार्रवाई
मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड दुर्ग स्थित एसएसडी डेली नीड्स दुकान में दबिश दी गई, जहां संचालक रोहित जसवानी के पास से ₹3,52,000 की हुक्का फ्लेवर, ई-सिगरेट और अन्य नशीले उत्पाद जब्त किए गए। दुकान में अवैध रूप से इन उत्पादों को बेचने की पुष्टि हुई।
कहां-कहां छापे?
सिविक सेंटर, भिलाई स्थित गुलेरी पान सेंटर के संचालक अंकित उपाध्याय के पास से भी हुक्का और फ्लेवर तंबाकू की खेप बरामद की गई।
नेहरू नगर (सुपेला) स्थित प्यूमेल डेली नीड्स के हरिश तलरेजा
स्मृतिनगर के वंश पान पैलेस के कैलाश धनकुटे
कैलाश डेली नीड्स के संचालक कैलाश बिसाई
कादंबरी नगर निवासी लक्की चंदानी
जुनवानी के लक्ष्मीकांत दुबे
इन सभी के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर हुक्का और फ्लेवर उत्पाद जब्त किए हैं।
आरोपियों की सूची:
रोहित जसवानी, 34 वर्ष, सिंधी कॉलोनी, दुर्ग
अंकित उपाध्याय, मैत्रीकुंज, रिसाली
हरिश तलरेजा, नेहरू नगर, सुपेला
कैलाश धनकुटे, 43 वर्ष, मॉडल टाउन, स्मृतिनगर
कैलाश बिसाई, 27 वर्ष, कोहका, सुपेला
लक्ष्मीकांत दुबे, 53 वर्ष, जुनवानी, स्मृतिनगर
लक्की चंदानी, 42 वर्ष, कादंबरी नगर, दुर्ग
कानूनी कार्रवाई जारी
सभी आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन दुकानों के ज़रिए शहर में नशे की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा था, जो कि समाज और युवाओं के लिए बेहद खतरनाक है।
पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज़ हो सकता है। SSP ने संकेत दिए हैं कि शहर में नशे के हर ठिकाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग-भिलाई प्रतिबंधित हुक्का कारोबार | दुर्ग में नशीले पदार्थ जब्त | दुर्ग पुलिस की छापेमारी | SSP Vijay Agarwal | Durg-Bhilai banned hookah business | Durg-Bhilai News | Drugs seized in Durg-bhilai
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
💬👩👦👨👩👧👧