बड़े नक्सल लीडर्स से मुठभेड़... 500 जवानों ने चारों तरफ से घेरा, 2 ढेर

Sukma Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली है। 500 जवानों ने चारों तरफ से घेरा नक्सलियों को घेरा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Encounter big Naxal leaders 500 soldiers surrounded them from all sides 2 killed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sukma Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। मारे गए नक्सलियों को मिलाकर 2025 में 83 नक्सली ढेर हुए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व MLA विकास उपाध्याय के खिलाफ शिकायत, जान से मारने की दी धमकी

मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बड़े लीडर्स से मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि किस्टाराम इलाके में कोबरा, DRG और जिला बल के करीब 500 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।

ये खबर भी पढ़िए...CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

9 फरवरी को जवानों ने 31 नक्सलियों को मारा

इसके पहले जवानों ने बीजापुर में 9 फरवरी को जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी 31 के शव रिकवर कर लिए गए थे। मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हुए थे। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई थी। इस साल का ये सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन था।

ये खबर भी पढ़िए...SECL के रिटायर्ड अफसर के साथ बड़ा धोखा... शातिर ने ऐसे लूटा लाखों रुपए

2 फरवरी को मारे गए थे 8 नक्सली

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में 2 फरवरी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए माओवादियों में सभी पुरुष नक्सली थे। सुरक्षाबलों के करीब 800-1000 जवानों ने PLGA कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों को घेरा था। इनमें बड़े लीडर्स भी थे। मौके से फोर्स ने इंसास समेत 303, 12 बोर, BGL लॉन्चर बरामद किया।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, 95.79 करोड़ रुपए होंगे खर्च

chhattisgarh news update chhattisgharh naxal attack CG Naxal Attack Chhattisgarh news today chhattisgarh naxal attack news naxal attack ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Chhattisgarh News