New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/13/kvuoZs886COv9McRSh0t.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Chhattisgarh Fraud Case : छत्तीसगढ़ से ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार कोई अफसर या स्टूडेंट नहीं बल्कि, एक वैद्य हुआ है। दरअसल, महासमुंद के कुम्हारपारा में एक नाड़ी वैद्य के साथ साढ़े सात लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी शेषनारायण गुप्ता ने इस धोखाधड़ी की घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है, जिसमें पुलिस ने ठग को स्पष्ट रूप से देखा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 319 के तहत केस दर्ज किया है।
विष्णुदेव साय सरकार ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन
मिली जानकारी के मुताबिक, जब एक ठग खुद को फर्जी ड्रग अधिकारी बताकर नाड़ी वैद्य के क्लीनिक पहुंचा। उसने पहले अपना परिचय आयकर अधिकारी के रूप में दिया और गुप्ता के टैक्स रिकॉर्ड्स की जानकारी ली। इसके बाद उसने खुद को ड्रग अधिकारी बताते हुए एक नकली आईडी कार्ड भी दिखाया। इस दौरान उसने वैद्य पर एलोपैथी दवाओं के उपयोग का झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया। जब उसे कुछ नहीं मिला, तो उसने गुप्ता को डराया-धमकाया और क्लीनिक बंद करने की धमकी देते हुए साढ़े सात लाख रुपये की राशि वसूल ली।
इन अफसरों ने किया अडानी के लिए लाखों पेड़ काटने का रास्ता साफ
घटना के दौरान नाड़ी वैद्य ने सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के चेहरे को कैद कर लिया, जिसे अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किराये पर कार लेकर महासमुंद पहुंचा था और उसके साथ एक ड्राइवर भी था। जांच में सामने आया है कि आरोपी संभवतः रायपुर का निवासी है और उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने कहा कि इस मामले की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस आरोपी के हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चला बुलडोजर, देखें फोटो
ट्रेजरी ऑफिसर की पत्नी को किया डिजिटल अरेस्ट, 58 लाख रुपए वसूले