छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। नेताओं को लपेटने के बाद अब कई आबकारी अफसरों के नाम भी भ्रष्टाचार की लिस्ट में आ रहे है। मामले में कार्रवाई के दौरान पांच अधिकारियों को नोटिस भेजकर बुलवाया गया है। बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईओडब्लू और एसीबी दर्शनों अफसरों को तलब कर चुकी है।
शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर चलेगा बुलडोजर
सूत्रों के मुताबिक, कई जिला आबकारी अफसरों की गिरफ्तारी हो सकती है। आमतौर पर ऐसे मामलों में आसानी से जमानत नहीं मिलती है। अगर,आरोपियों को जमानत नहीं देती है तो जेल जाना पड़ सकता है। कार्रवाई में ईओडब्लू और एसीबी अधिकारियों ने कई अफसरों से पूछताछ की है। इसके साथ ही अफसरों का बयान भी लिया है।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
कई अफसर अभी जेल में...
अफसरों के इस बयान पर ईओडब्लू और एसीबी ने हस्ताक्षर भी करवाया है। बयान को सबूत के तौर पर न्यायालय में पेश किया जा सकता है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि अफसरों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। बता दें कि, शराब घोटाला मामले में अब तक कई नेताओं व बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं। आईएएस, आईपीएस समेत कई अधिकारी पिछले कई महीनों से जेल में हैं।
लॉरेंस का गुर्गा बन शराब फैक्ट्री मालिक से वसूली करने पहुंचा, गिरफ्तार
शराब घोटाले में ये शामिल...
शराब घोटाले में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, राज्य की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत कई बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
कारोबारियों को जुर्माना और ब्याज में मिलेगी छूट, लागू होगा ये नियम
FAQ