/sootr/media/media_files/2025/07/05/expired-nano-urea-was-being-sold-the-sootr-2025-07-05-10-57-09.jpg)
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। डौंडी तहसील के कोठारी कृषि केंद्र में कृषि अधिकारी की मौजूदगी में ही किसानों को एक्सपायर्ड नैनो यूरिया बेची जा रही थी। इस बात का पता चलते ही किसानों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद अधिकारी को एक्सपायर्ड खाद वापस लेने और बदलने का आश्वासन देना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।
ये खबर भी पढ़ें... प्रशासन ने बरामद की 12 हजार बोरी यूरिया खाद, 3 ट्रक भी सीज
खाद की कमी से जूझ रहे किसान
मॉनसून शुरू होते ही किसान धान की बुवाई में जुटे हैं, लेकिन उन्हें खाद की कमी से भी जूझना पड़ रहा है। सहकारी सोसायटियों में यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हैं, जबकि बिचौलियों के पास यह आसानी से मिल रही है। मजबूरन, किसान अधिक दाम देकर निजी केंद्रों से खाद खरीदने को मजबूर हैं, जिसका ताजा उदाहरण कोठारी कृषि केंद्र में हुई यह घटना है।
ये खबर भी पढ़ें... खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का एक्शन, प्राइवेट गोदाम से 2 हजार बोरी यूरिया जब्त
जब्त यूरिया को ही सरकारी रेट पर बांटने का खेल!
ये खबर भी पढ़ें... यूरिया और DAP की कालाबाजारी, कृषि केंद्र संचालक के खिलाफ केस दर्ज
हैरानी की बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही कृषि विभाग ने कोठारी कृषि केंद्र में दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित यूरिया जब्त किया था। अब उसी जब्त यूरिया खाद को किसानों को सरकारी दरों पर बांटा जा रहा है। इसी बीच, एक्सपायर्ड नैनो यूरिया बेचने का यह नया मामला सामने आया है, जिसने कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरे प्रकरण के बाद कृषि विभाग के अधिकारी अब दूसरी बार कृषि केंद्र को नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में यूरिया डालकर नकली डीजल फ्लूड बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, डीलर गिरफ्तार
यह होता है नैनो यूरिया
आइए जानते है कि आखिर नैनो यूरिया क्या है। दरअसल पारंपरिक यूरिया का एक तरल विकल्प नैनो यूरिया है। इसको नैनो तकनीक से विकसित किया गया है, इसलिए इसका नाम नैनो यूरिया दिया गया। नैनो यूरिया पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने का एक प्रभावी तरीका है और इसे स्वदेशी रूप से नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (कलोल, गुजरात) में विकसित किया गया है।
बालोद की घटना दर्शाती है कि खाद की कमी और बिचौलियों के सक्रिय होने का फायदा उठाकर किस तरह किसानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, और इसमें सरकारी अधिकारियों की कथित संलिप्तता और भी चिंताजनक है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
एक्सपायरी खाद | नैनो यूरिया घोटाला | बालोद कृषि | किसान हंगामा | कृषि अधिकारी भ्रष्टाचार | Expired Fertilizer | Nano Urea Scam | Balod Agriculture | Farmers Protest/Uproar | Agriculture Officer Corruption