/sootr/media/media_files/2025/05/02/TIMYfJlYWvBnMCTnoCr7.jpg)
fake-cardiologist-john-camm Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित मिशन अस्पताल में फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ डॉ. जॉन केम (Dr. John Camm) द्वारा की गई सर्जरी के कारण सात मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वर्तमान में वह बिलासपुर पुलिस की रिमांड पर है। यह मामला छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत से भी जुड़ा हुआ है।
दमोह मिशन अस्पताल में हुई मौतें
आरोपी नरेंद्र यादव ने खुद को लंदन के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जॉन केम के रूप में प्रस्तुत किया और दमोह के मिशन अस्पताल में 15 मरीजों की सर्जरी की, जिनमें से 7 की मौत हो गई। आरोपी के पास न तो वैध मेडिकल डिग्री थी और न ही किसी मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण।
ये खबरें भी पढ़ें...
शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म, फिर कोर्ट में पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश
स्विगी से मंगाई खिचड़ी में निकली मरी मक्खी, होटल पर किया इतने रुपए का जुर्माना
बिलासपुर में दर्ज मामला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2006 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की सर्जरी के बाद मौत हो गई थी। इस सर्जरी को भी आरोपी नरेंद्र यादव ने अंजाम दिया था। इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी और रिमांड
आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया और दमोह लाया गया। वर्तमान में वह बिलासपुर पुलिस की चार दिन की रिमांड पर है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
मप्र की नई तबादला नीति का ड्राफ्ट अटका,जीएडी की साइट दिखा रही 4 साल पुरानी पॉलिसी
नरेंद्र जॉन केम | पुलिस रिमांड