/sootr/media/media_files/2025/07/14/fake-sp-id-case-balaudabazar-constable-dismissed-the-sootr-2025-07-14-17-19-11.jpg)
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत एक आरक्षक द्वारा साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक (SP) की फर्जी ईमेल ID बनाकर लोगों के बैंक खाते फ्रीज करवाए और फिर उन्हें अनफ्रीज करने के नाम पर लाखों की वसूली करता रहा।
अब तक वह करीब ढाई करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे चुका था। मामले के सामने आते ही पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
3 जुलाई 2024 को एक शिकायत सामने आई जिसमें आरोप लगाया गया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पदस्थ आरक्षक हेमंत नायक ने अपनी पूर्व पदस्थापना बलौदाबाजार-भाटापारा के दौरान बैंक खातों को फ्रीज-डीफ्रीज कराने के नाम पर कई लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूले।
शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसपी भावना गुप्ता ने तत्काल सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को आपराधिक मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए।
एसपी की फर्जी ID बनाकर करता था ठगी
जांच में सामने आया कि आरोपी आरक्षक ने एसपी की फर्जी ईमेल आईडी तैयार कर ली थी। इस ID का इस्तेमाल वह बिजनेसमैन, बिल्डरों और अन्य लोगों के बैंक खातों की जानकारी निकालने और उन्हें फ्रीज करवाने में करता था। बाद में उन्हीं खातों को अनफ्रीज करने के लिए मोटी रकम की मांग करता और वसूली करता था।
ढाई करोड़ की ठगी का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक हेमंत नायक ने अब तक करीब 2.5 करोड़ रूपए की ठगी कर ली थी। यह तकनीकें वह पूर्व में साइबर सेल की टेक्निकल टीम में रहते हुए सीख चुका था, जिससे उसने सिस्टम का दुरुपयोग किया। आशंका जताई जा रही है कि वह अकेले नहीं था और उसके साथ कुछ अन्य सहयोगी भी शामिल हो सकते हैं। इस पहलू की भी जांच की जा रही है।
1️⃣ आरक्षक ने बनाई SP की फर्जी ईमेल IDबलौदाबाजार में पदस्थ कांस्टेबल हेमंत नायक ने एसपी की नकली ईमेल ID बनाकर ठगी की योजना बनाई। 2️⃣ बैंक खातों को फ्रीज कर करता था वसूलीबिल्डरों और व्यवसायियों के बैंक खाते फ्रीज कर उन्हें अनफ्रीज करने के नाम पर लाखों की वसूली करता था। 3️⃣ ढाई करोड़ रुपये की ठगी का आरोपअब तक करीब ₹2.5 करोड़ की अवैध वसूली की जानकारी सामने आई है, और जांच जारी है। 4️⃣ FIR दर्ज, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशआरक्षक के खिलाफ IPC की कई धाराओं और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 5️⃣ सेवा से तत्काल बर्खास्तगंभीर अनुशासनहीनता और अपराध में लिप्त पाए जाने पर आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। |
FIR और गिरफ्तार, फिर सेवा से बर्खास्त
थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 670/2025 दर्ज किया गया जिसमें धारा 166, 419, 409, 384 भादवि और 66C, 66D आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रशासन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान में भ्रष्टाचार पर हथौड़ा, दो अफसर होंगे बर्खास्त, सात पर चलेगा केस
प्रशासन का सख्त संदेश
इस पूरे मामले ने न सिर्फ आम जनता को चौंकाया, बल्कि पुलिस विभाग की आंतरिक निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
एसपी भावना गुप्ता ने कहा है "मामला बेहद गंभीर है, जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।"
अब भी जारी है जांच
बलौदाबाजार पुलिस की साइबर टीम अब मामले की आगे की जांच में जुटी है। इस बात की जांच की जा रही है कि
कितने और लोगों से ठगी की गई?
क्या इसमें और लोग भी शामिल थे?
ठगी की असल राशि कितनी है?
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧