ईसा मसीह पर कमेंट.. BJP विधायक पर कोर्ट ने दर्ज कराई FIR

छत्तीसगढ़ के जशपुर से BJP विधायक रायमुनि भगत ने कहा था कि ईसा मसीह मरने के बाद जीवित हो सकते हैं, तो मतांतरितों को कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
FIR against Jashpur BJP MLA Raimuni Bhagat the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जशपुर से BJP विधायक रायमुनि भगत पर FIR दर्ज की गई है। यह FIR ईसा मसीह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में दर्ज की गई है। जिला कोर्ट ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

रायमुनि ने कहा था कि कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है

साल 2024 की 1 सितंबर को आस्ता थाना इलाके के ढेगनी गांव में विधायक गई हुईं थीं। इस गांव में भुईहर समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में रायमुनि भगत शामिल हुईं। इस दौरान विवादित टिप्पणी करने का आरोप धर्म परिवर्तन कर चुके आदिवासी लगा रहे हैं।

3 साल पहले प्लांट किया IED बम, DRG जवानों को ही मारना चाहते थे आतंकी

उनका आरोप था कि इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक ने ईसा मसीह पर टिप्पणी की थी। आरोप के अनुसार विधायक ने कहा था कि अगर ईसा मसीह मरने के बाद जीवित हो सकते हैं, तो मतांतरितों को कब्रिस्तान की जरूरत क्यों पड़ती है?

नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

पुलिस ने FIR नहीं की थी

इस बयान को ईसा मसीह का अपमान बताते हुए मतांतरितों ने जिले के सभी थाना और चौकी में FIR दर्ज करने का आवेदन दिया था। इस पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद विधायक के भाषण में कुछ विवादित नहीं पाया। आवेदकों को कोर्ट में अपील करने की सलाह दी।

जज अनिल चौहान ने सुनवाई के बाद विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ अपराध दर्ज करने पुलिस को निर्देश दिए। साथ ही 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। 

रामा बिल्डर्स ने फर्जी तरीके से खरीदी जमीन, राजेश अग्रवाल पर बड़ा आरोप

Jashpur BJP MLA Raimuni Bhagat cg news in hindi जशपुर विधायक रायमुनि भगत cg news hindi cg news hindi cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news