अब बिलासपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, किराया भी सस्ता

बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट की मंजूरी मिल गई है, जिसका संचालन एलायंस एयर करेगी। उड़ान के लिए स्लॉट जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
flights will fly from Bilaspur - Hydrabad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur To Haidrabad Flight : बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट की मंजूरी मिल गई है, जिसका संचालन एलायंस एयर करेगी। उड़ान के लिए स्लॉट जारी कर दिए गए हैं, और अब बस शेड्यूल जारी होने का इंतजार है। इससे पहले बिलासा एयरपोर्ट से नई दिल्ली, प्रयागराज, और जबलपुर के लिए उड़ान शुरू करने की मंजूरी भी मिल चुकी थी।

इस साल नहीं पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड ! मौसम विभाग ने चौंकाया


केंद्र सरकार की योजना के तहत नई उड़ानें

केंद्र सरकार की योजना के अनुसार, हैदराबाद, बिलासपुर और जगदलपुर के बीच उड़ानें प्रस्तावित हैं, जिसके साथ ही अंबिकापुर से भी नियमित विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को इस योजना का वर्चुअल उद्घाटन किया था, हालांकि अभी तक उड़ानें शुरू नहीं हुई हैं। महामाया एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा प्लाई बिग कंपनी को सौंपा गया है और शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा है।

SBI बोली-छत्तीसगढ़ , MP पूरे देश में सबसे महंगे, राजस्थान सबसे सस्ता


नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए तकनीकी सुधार

बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए PWD के तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाकर, विवेकानंद एयरपोर्ट में लगे डीवीओआर सिस्टम के आधार पर बिलासा एयरपोर्ट में भी डीवीओआर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस तकनीकी इंस्टॉलेशन से पहले सिविल कार्य को पूरा करने में तीन महीने लग सकते हैं।

भिलाई स्टील प्लांट में भोपाल गैस कांड जैसी जानलेवा गैस फैली, हादसा टला


हाई कोर्ट के निर्देश से काम में तेजी

बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग और महानगरों के लिए विमान सेवा की मांग को लेकर हाई कोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद इस दिशा में तेजी आई है और विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा रहा है।


नाइट लैंडिंग के लिए 287 एकड़ जमीन आवंटित

बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग और रनवे विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 287 एकड़ जमीन की जरूरत थी, जो सेना के कब्जे में थी। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सेना ने एयरपोर्ट विकास के लिए यह जमीन देने का आश्वासन दिया है, और राज्य सरकार ने इसके बदले में राशि सैन्य मुख्यालय को सौंप दी है।

फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया

 

एयरपोर्ट bilaspur news in hindi chhattisgarh news update flight Bilaspur News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh news today Air India flight बिलासपुर Chhattisgarh News