भूपेश बघेल के घर से लाखों रुपए ED ले गई, पवार-गुप्ता की पेनड्राइव भी

Former CM Bhupesh Baghel ED raid : मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेनड्राइव ईडी के अफसर ले गए हैं। नगदी के बारे में उनका कहना है कि ये स्त्री धन है और अलग- अलग सदस्यों की कुल रकम है।

author-image
Marut raj
New Update
CM Bhupesh Baghel ED raid the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Former CM Bhupesh Baghel ED raid :  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ED ने छापामार कार्रवाई की है। ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल सामने आए और मिडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेनड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रुपए नगद मिला, जिसे ईडी ले गई। उनका कहना है कि ये स्त्री धन है और अलग- अलग सदस्यों की कुल रकम है।

भूपेश बघेल के घर ED ने पैसे गिनने की मशीन मंगाई, 2000 करोड़ का घोटाला

14 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  Bhupesh Baghel  के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई की। सोमवार सुबह सात बजे भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित आवास पर यह रेड मारी गई। 4 गाड़िया में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है। कांग्रेस नेता के घर सहित कुल 14 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। 

गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा

 

क्या है शराब घोटाला 

 
 Bhupesh Baghel  के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़ा शराब घोटाला हुआ। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। ईडी के अनुसार शराब घोटाले से राज्य को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ हैं। इस मामले में अब तक कई नेता और अफसर गिरफ्तार हो चुके हैं।

तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के इस घोटाला में ईडी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कांग्रेस नेता अनवर ढेबर, आईएएस अनिल टुटेजा, निरंजनदास, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह, विदु गुप्‍ता, त्रिलोक सिंह ढिल्लों समेत कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में 15 जनवरी को पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसी के सूत्र की मानें तो पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर इस शराब घोटाले में करीब 72 करोड़ रुपये कमीशन लेने का आरोप है। इसी को लेकर भूपेश बघेल के ठिकानो पर ED ने छापेमारी की है।अनिल टुटेजा आईएएस अफसर हैं, जब यह घोटाला हुआ तब वे वाणिज्‍य एवं  उद्योग विभाग के संयुक्‍त सचिव थे। दूरसंचार सेवा से प्रतिनियुक्ति पर आए त्रिपाठी आबकारी विभाग के विशेष सचिव और छत्‍तीसगढ़ मार्केटिंग कार्पोरेशन के एमडी थे। पूर्व मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर कारोबारी हैं।

पूरा राज्य हार चुकी कांग्रेस ने रायपुर-सुकमा में रोका BJP का विजयी रथ


कोल और महादेव सट्टा एप घोटाला 


 Bhupesh Baghel  पर अपने कार्यकाल के दौरान दो और भी बड़े आरोप लगे हैं। Bhupesh Baghel  पर महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम में भी धांधली के आरोप हैं।  Bhupesh Baghel  साल 2018 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। वह छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री थे। वर्तमान में वह कांग्रेस महासचिव हैं। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कोल स्कैम के मामले में पूर्व आईएएस रानू साहू,समीर विश्नोई जेल में हैं। वहीं महादेव सट्टा एप से जुड़े कई लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। इस मामले में भूपेश बघेल पर भी एफआईआर की गई थी।

FAQ

भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी के बाद मीडिया से क्या कहा ?
भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी ने मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले लिया है और उनके घर से 33 लाख रुपए नगद मिले, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया। उनका कहना है कि यह स्त्री धन है और अलग-अलग सदस्यों की कुल रकम है।
भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी कब और कहां हुई ?
ईडी ने सोमवार सुबह सात बजे भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान चार गाड़ियों में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचे थे।
ईडी की इस छापेमारी के संबंध में कौन से मामले की जांच हो रही है ?
ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है।
भूपेश बघेल former CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ ईडी छापे Chhattisgarh liquor scam ED's complaint छत्तीसगढ़ शराब घोटाला CM Bhupesh Baghel son Chaitanya Baghel सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ ईडी कार्रवाई Chaitanya baghel छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस Chhattisgarh former CM Bhupesh Baghel