/sootr/media/media_files/2025/01/01/5NYWu5gT529QQ7WN8weo.jpg)
नए साल के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नए साल के जश्न में डूबे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में जान चली गई। इस हादसे में इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि चार दोस्त घर से न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे। घर लौटते वक्त चारों बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए।
हादसा इतना भयंकर था कि तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। वहीं चौथे युवक की हालत गंभीर है। हादसे में मरने वालों की पहचान एलेन्स तिर्की (18) निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो (18) निवासी बांसाझाल, रोहित चौहान (17) के रूप में हुई है। वहीं, आदित्य बड़ा (18) निवासी बासाझाल की हालत नाजुक है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट
ट्रक के पीछे टकरा गई बाइक
जानकारी के मुताबिक, 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर तपकरा की ओर नए साल का जश्न मनाने गए थे। देर रात लवाकेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे पर समडमा गांव के पास सड़क पर खराब ट्रक खड़ा था। उनकी बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा घायल युवक
तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि, हादसा करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। आज शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भिलाई के राय अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री, हिंदी मीडियम से की पढ़ाई
FAQ
हैकर बनना चाहते हैं आप भी... हैकिंग की मास्टरी यहां सिखाई जा रही