नए साल का जश्न मनाने निकले थे चार यार... घर लौटी लाश

नए साल के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नए साल के जश्न में डूबे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में जान चली गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Four friends returning after celebrating New Year three died
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नए साल के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नए साल के जश्न में डूबे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में जान चली गई। इस हादसे में इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि चार दोस्त घर से न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे। घर लौटते वक्त चारों बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए।

हादसा इतना भयंकर था कि तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। वहीं चौथे युवक की हालत गंभीर है। हादसे में मरने वालों की पहचान एलेन्स तिर्की (18) निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो (18) निवासी बांसाझाल, रोहित चौहान (17) के रूप में हुई है। वहीं, आदित्य बड़ा (18) निवासी बासाझाल की हालत नाजुक है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट


ट्रक के पीछे टकरा गई बाइक

जानकारी के मुताबिक, 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर तपकरा की ओर नए साल का जश्न मनाने गए थे। देर रात लवाकेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे पर समडमा गांव के पास सड़क पर खराब ट्रक खड़ा था। उनकी बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा घायल युवक

तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि, हादसा करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। आज शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भिलाई के राय अमेरिका में उच्च शिक्षा मंत्री, हिंदी मीडियम से की पढ़ाई

FAQ

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए सड़क हादसे की पूरी जानकारी क्या है?
जशपुर जिले के कुनकुरी-लवाकेरा स्टेट हाईवे पर नए साल के पहले दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चार दोस्त बाइक पर सवार होकर न्यू ईयर पार्टी से घर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान एलेन्स तिर्की, दीपसन टोप्पो, और रोहित चौहान के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक आदित्य बड़ा की हालत गंभीर है।
हादसा कैसे हुआ था और ट्रक का क्या संबंध है?
जानकारी के मुताबिक, चार दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर तपकरा से लवाकेरा की ओर जा रहे थे। तभी समडमा गांव के पास सड़क पर खड़ा एक खराब ट्रक उनकी बाइक से टकरा गया। बाइक ट्रक के पीछे जा घुसी, जिससे यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
घायलों का इलाज कहां किया जा रहा है और मृतकों के शव कब परिजनों को सौंपे जाएंगे?
घायल युवक आदित्य बड़ा को अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हैकर बनना चाहते हैं आप भी... हैकिंग की मास्टरी यहां सिखाई जा रही

cg road accident नए साल का जश्न Chhattisagrh News cg news update chhattisgarh road accident Road Accident CG News cg news today