/sootr/media/media_files/2024/12/05/xMD1s99xHGq3DogOTlfu.jpg)
छत्तीसगढ़ में एक चौथी फेल लड़का रातों-रात लखपति बन गया। युवक के पास बेशुमार पैसा देखकर आस-पास के लोग भी चौंक गए थे। अब तक आपने इंजीनियर को अचे पढ़े-लिखे जिन्हें तकनीकों का इस्तेमाल करने वालों का नाम ठगी केस में सुना होगा लेकिन, क्या आप यह विचार कर सकते हैं कि एक चौथी फेल लड़का भी आपको एक चुटकी में ठग सकता है।
मध्य प्रदेश की मदिरा ... छत्तीसगढ़ में छलक रहे जाम
अनपढ़ निकला महाठग
युवक ठगी करने के लिए गजब का पैंतरा आजमा रहा था। दरअसल, ठग सिम स्वैप करके ठगी के वारदात को अंजाम देता था। सिम स्वैप का सीधा मतलब सिम कार्ड को बदल देना या उसी नंबर से दूसरा सिम निकलवा लेना है। सिम स्वैपिंग में मोबाइल नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है। ऐसे में ठग के पास आपके मोबाइल नंबर से सिम चालू हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर वह ओटीपी मंगाता है और फिर आपके खाते से पैसे उड़ा लेता है।
नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी
ठगी के मास्टरमाइंड से कीमती कारें जब्त
इस बीच, छत्तीसगढ़ के ही सूरजपुर से खबर है कि 74 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशफाक उल्लाह को न्यायालय में पेश कर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को फिर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। वही पुलिस ने ठगी की रकम से मुख्य आरोपित द्वारा खरीदी गई एक करोड़ लागत की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है।
इधर अब तक करीब सात दर्जन लोगों ने मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगियों के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि ट्रेडिंग और शेयर मार्केट के जरिए कम समय में रकम डबल करने का प्रलोभन देकर सिंडिकेट के जरिए तीन मामलों में 74 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में ठगी के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया था।
अब करीब सात दर्जन ठगी के शिकार लोगो ने अशफाक उल्लाह एवं उसके सिंडिकेट के खिलाफ कोतवाली सूरजपुर पहुंच कर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की ठगी करने की शिकायत की है।
CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार
FAQ
गुलाब जामुन के लिए महाभारत... चाकू घोंपकर नाबालिग को मार डाला