छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज एक युवती अचानक पानी टंकी के ऊपर चढ़ गई। उधर से गुजरने वालों ने जब युवती को टंकी के ऊपर देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम काफी देर तक युवती को नीचे आने के लिए कहती रही, लेकिन युवती का हाईवोलटेज ड्रामा जारी रहा। कुछ देर समझाइश के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
नाराज होकर टंकी पर चढ़ गई लड़की
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना के सामने स्थित पानी टंकी की है। युवती एक युवक से बेपनाह मोहब्बत करती है और उससे शादी करना चाहती है। लेकिन युवक की उम्र 21 साल से कम है, इस कारण उसने अभी शादी से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर युवती आज टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने युवती को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा लिया।
ये खबर भी पढ़िए...जंगल सफारी नहीं रायगढ़ का अभयारण्य बना वाइल्ड लाइफ का स्पॉट
पुलिस दोनों पक्षों से कर रही बातचीत
थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने मामले को लेकर बताया कि समय पर रेस्क्यू कर युवती की जान बचा ली गई है। मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस युवती को समझाइश दे रही है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
आस्था के साथ खिलवाड़... प्राचीन मंदिर में चप्पल और लकड़ी डालकर लगाई आग
मातम और खुशखबरी एक साथ... बच्चे को दुनिया में लाते ही मां की हो गई मौत
kawardha news | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | chhattisgarh news channel | CG News | cg news update | cg news today