/sootr/media/media_files/2025/06/04/pfwxp2G61syR21LohMwM.jpg)
सूरजपुर जिले से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। ओडगी थाना क्षेत्र के लांजीत गांव स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में कुछ बदमाशों ने ने चप्पल और लकड़ी डालकर आग लगा दी। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं घटना की सूचना मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
ग्रामीणों की आस्था का प्रतिक है घटोरिया बाबा मंदिर
यह घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। मंदिर लांजीत-कुप्पा मार्ग पर स्थित है और इसे गांववाले ‘घटोरिया बाबा मंदिर’ के नाम से जानते हैं। यह मंदिर स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां गांव में प्रवेश करने से पहले, खासकर शादी या किसी धार्मिक कार्यक्रम से लौटने के बाद, पूजा करना परंपरा मानी जाती है।
ये खबर भी पढ़िए...जंगल सफारी नहीं रायगढ़ का अभयारण्य बना वाइल्ड लाइफ का स्पॉट
मंदिर के भीतर चप्पलों और लकड़ियों को जलाया
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब दोपहर को कुछ ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए। मंदिर के भीतर चप्पलों और लकड़ियों को जलाया गया था। मंदिर में आग लगाने की हरकत किसने की है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, ओडगी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़िए...मातम और खुशखबरी एक साथ... बच्चे को दुनिया में लाते ही मां की हो गई मौत
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… छोटी-छोटी टुकड़ियों में छिपे नक्सली
surajpur | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today