Girls create ruckus when they are stopped from smoking cigarettes in Kanker : सिगरेट पीने से रोकने पर युवतियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। यही नहीं मामला थाने में पहुंचा तो उन्होंने पुलिस वालों से भी अभद्रता की। यही नहीं उन्होंने थाने में मौजूद महिला हैड कॉन्स्टेबल का हाथ मरोड़ दिया और नाखून से उनके शरीर पर खरोंच मारी। घटना कांकेर की है।
बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
ढाबा संचालक के मुंह पर धुआं छोड़ा
जानकारी के अनुसार पुराना माकड़ी ढाबा संचालक कमलप्रीत सिंह ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि 9 जनवरी की रात वह अपने छोटे भाई इंद्रजीत सिंह के साथ ढाबा के काउंटर पर बैठे थे। इसी दौरान दो लड़के और तीन लड़कियां ढाबा आईं।
ये सभी लोग नशे की हालत में थे। ये लोग ढाबे के अंदर सिगरेट पी रहे थे। ऐसा करने से उन्हें छोटे भाई ने रोका और बाहर जाकर सिगरेट पीने को कहा। इस पर युवक और युवतियां अश्लील गाली गलौज करने लगे। एक युवती ने भई के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए मारपीट शुरू कर दी। मैंने कांउटर से उठ बीचबचाव किया तो मेरे साथ भी ये गाली गलौज करते मारपीट की।
मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट
रायपुर के युवक, कांकेर की युवतियां
माकड़ी ढाबे पर हंगामा करने वाले आरोपियों में युक्कों की पहचान अमन त्रिपाठी निवासी कमल विहार रायपुर तथा नूतन मानिकपुरी निवासी नगरी जिला धमतरी के रूप में हुई है। युवतियों का नाम रेणुका मंडली, श्रेया दीपक तथा श्रेष्ठी दीपक सामने आया है। ये कांकेर की रहने वाली हैं।
CM-राम, बघेल-रावण, ज्योत्सना महंत का ताड़का वाला वीडियो वायरल देखें
कॉन्स्टेबल का मोड़ा हाथ, जवानों से विवाद
सूचना मिलने पर पुलिस ढाबे पर पहुंची तो पांचों युवक-युवतियां हंगामा कर रहे थे। पुलिस जवानों ने भी समझाया तो युवतियां उत्तेजित होकर हंगामा करने लगीं। ये एक महिला हेड कान्स्टेबल का हाथ मोड़ मारपीट करने लगीं। टीआई मनीष नागर के अनुसार तीनों युवतियों सहित पांचों के खिलाफ बलवा करने का केस दर्ज किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात