Ramayan characters video viral BJP Ram Congress Ravan : छत्तीसगढ़ में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं को रामायण के पात्रों के रूप में दिखाया गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें कांग्रेस के नेताओं को रावण पक्ष का बताया गय है, जैसे ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया गया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को तो रावण ही बता दिया गया है।
बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार
बीजेपी और साय सरकार को राम के पक्ष का बताया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीएम विष्णुदेव साय और उनके मंत्री मंडल के सदस्यों और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को राम के पक्ष का बताया गया है। वीडियो वायरल होने पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। पू्र्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया और उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है।
ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात
बीजेपी नेताओं को ये बताया
सीएम विष्णुदेव साय - राम
डिप्टी सीएम अरुण साव - लक्ष्मण
गृहमंत्री विजय शर्मा - हनुमान
BJP अध्यक्ष किरण सिंह देव - भरत
मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट
कांग्रेस नेताओं को ये बताया
पूर्व सीएम भूपेश बघेल - रावण
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव - विभीषण
पीपीसी चीफ दीपक बैज - कुंभकरण
सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े - मंथरा
सांसद ज्योत्सना महंत - ताड़का
कसडोल की पूर्व विधायक शकुंतला साहू - सूर्पनखा
सौम्या चौरसिया - कैकेई के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, 32 से ज्यादा परीक्षाएं लेगा व्यापम
FAQ
देखें वायरल वीडियो और भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया...
सूचना:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025
माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है.
इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.
मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते.
हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके… pic.twitter.com/pHpnRQjRN8