सिक्किम-बंगाल की लड़कियां होटल में बेच रही थी जिस्म, पड़ी रेड

दो स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल 6 महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Girls from Sikkim and Bengal selling their bodies in hotel raid
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरबा में दूसरे प्रदेश की महिलाओं को बुलाकर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां दो स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल 6 महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार में संलिप्त पकड़ी गई महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सीतामणी रोड स्थित राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में स्पा चलता है। स्पा सेंटर में मसाज के आड़ में महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की स्पेशल टीम बनाई।

CG Breaking : आरक्षक सुसाइड केस की सीबीआई जांच कराई जाए

 

रेड में आपत्तिजनक हालत में मिलीं महिलाएं

कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी की टीमों को साथ लेकर दोनों स्थानों पर छापा मारा। पुलिस को राज होटल में 3 पुरुष और 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। वहीं, सनराइज स्पा सेंटर में 3 पुरुष और 4 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पाई गईं।

जांच में यह भी सामने आया कि इन दोनों स्थानों पर पकड़ी गई महिलाएं अलग-अलग राज्य से थीं। इनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की निवासी महिलाएं शामिल थीं। यह पहली बार नहीं है, जब कोरबा पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की हो। इससे पहले भी जिले के विभिन्न स्थानों पर देह व्यापार के अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस ने छापे मारे थे।

पाटन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को फंसाने शराब लेकर गई पुलिस

लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने मारा छापा

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि इन स्थानों पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। खास तौर पर राज होटल पर पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है, जहां से नशीली दवाएं भी बरामद की गई थीं। इसके बावजूद यहां अवैध गतिविधियां जारी थीं। सीएसपी एक्का ने यह भी कहा कि अब पुलिस शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी नजर बनाए हुए है, ताकि इस तरह के अवैध धंधों पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और कोरबा में अवैध धंधों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

कारोबारी की दुकान में सेल्समैन हो रहा था मालामाल, 3 साल बाद खुली पोल

FAQ

कोरबा में सेक्स रैकेट का खुलासा कैसे हुआ?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीतामणी रोड स्थित राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 6 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
पकड़ी गई महिलाएं किन राज्यों की रहने वाली हैं?
पकड़ी गई महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं।
पुलिस ने इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करने की बात कही है?
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और कोरबा में अवैध धंधों को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस

CG News prostitution in spa center prostitution korba korba news in hindi prostitution news prostitution gang cg news update cg news today