गरियाबंद निवासी रिक्शा चालक संजय प्रधान की बच्ची के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत इलाज के लिए 25 लाख मिलेंगे। बच्ची के ट्रांसप्लांट और बेहतर इलाज का खर्चा सरकार ने उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सहायता योजना की विंग ने उसके परिजनों से संपर्क कर और सहायता दिलाने की फाइल चला दी।
ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा
भटक रहा था परिवार
दरअसल, संजय की 6 माह की बेटी जन्म के 2 माह बाद ही पीलिया की चपेट में आ गई थी। उन्होंने बच्ची का इलाज सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में करवाया। इसके बावजूद पीलिया ने बच्ची के पूरे लीवर को खराब कर दिया। बच्ची की मां अपना लीवर उसे देने को तैयार थी, लेकिन इस ट्रांसप्लांट का खर्च 25 लाख रुपए था। जो संजय देने में असमर्थ था। उसके इलाज के लिए संजय व उसका परिवार भटक रहा था। वह स्वास्थ्य मंत्री के निवास भी पहुंचा लेकिन मंत्री से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई।
ये खबर भी पढ़िए...CG SET 2024 : 10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ रिजल्ट, स्टूडेंट्स हतास
25 लाख रुपए होंगे खर्च
संजय ने बताया कि उसकी छह माह की बच्ची के इलाज के लिए वह तीन माह से भटक रहा है। पहले पता चला कि इसे पीलिया है। फिर पता चला कि बच्ची का पीलिया इतना बढ़ा कि उसका पूरा लीवर खराब हो गया है। अब बच्ची को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है। यह सुनकर संजय काफी डर गया था। बच्ची की मां उसे लीवर देने को तैयार थी लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट का खर्च 25 लाख रुपए आएगा। यह सुनकर वह काफी निराश हो गया। इसके बाद से वह मदद की गुहार लेकर स्वास्थ्य मंत्री के बंगले गया था।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में अब नहीं रह सकेंगे घुसपैठिए... हर जिले में बनेगा घुसपैठियों का होल्डिंग सेंटर
CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news hindi
ये खबर भी पढ़िए...ACB - EOW ने 15 जगहों पर मारा छापा...कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पहुंचे अधिकारी