चुनाव के समय पैसे खर्च करेगी सरकार, किसानों के खाते में आएगा अमाउंट

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि यह भुगतान फरवरी के पहले पखवाड़े तक कर दिया जाएगा। धान खरीदी के लिए किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
government spend money during elections amount into farmers accounts the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को उनकी उपज के बकाया अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान करने का निर्णय लिया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि यह भुगतान फरवरी के पहले पखवाड़े तक कर दिया जाएगा।

धान खरीदी के लिए किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था। अब 2300 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी गई उपज की शेष राशि जारी होगी। यह फैसला विधानसभा चुनाव से पहले का है, इसलिए इसे लागू करने में कोई कानूनी अड़चन नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें... पंजाब से रायपुर आया ड्रग्स भरा बैग, 6 पकड़े गए

डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विजय शर्मा ने कहा, "सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। अंतर की राशि जारी करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। भाजपा सरकार ने हमेशा ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी है, चाहे वह सड़क निर्माण हो, खेती-किसानी, या पंचायतों का विकास।"

कांग्रेस का पलटवार

भाजपा के इस ऐलान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए कहा, "चुनाव के समय भाजपा नेता झूठ की खेती करना शुरू कर देते हैं। 3100 रुपये प्रति क्विंटल का वादा कर 2200 रुपये में धान खरीदा गया। किसान न्याय योजना के लिए कांग्रेस सरकार ने बजट स्वीकृत किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे रोक दिया।"

कांग्रेस ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। शुक्ला ने भाजपा पर किसानों और ग्रामीण जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वादे पूरे न करने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... टिकट बांटते ही BJP में मची कलह, कई महिला कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

FAQ

धान खरीदी का बकाया भुगतान कब तक किया जाएगा?
छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि किसानों को धान खरीदी की बकाया अंतर राशि फरवरी के पहले पखवाड़े तक एकमुश्त भुगतान कर दी जाएगी।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार के इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
कांग्रेस ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था, लेकिन केवल 2300 रुपये में धान खरीदा। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार किसानों और ग्रामीण जनता को धोखा दे रही है।
भाजपा सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए क्या कहा?
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, खेती-किसानी, पंचायतों और ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... BJP ने चायवाले को दिया महापौर का टिकट... इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

chhattisgarh BJP Govt chhattisgarh BJP Govt Scheme Chhattisgarh BJP cg bjp cg news update CG News cg bjp govt cg news today chhattisgarh BJP governemnt chhattisgarh BJP Government