/sootr/media/media_files/2025/12/17/hidma-encounter-inflammatory-song-youtube-uapa-fir-raipur-the-sootr-2025-12-17-19-28-15.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में भड़काऊ वीडियो सामने आया है। ‘कला टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस गाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
रायपुर के सिविल लाइन थाने में यूट्यूबर के खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत FIR दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, वीडियो में नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सरकार और सुरक्षा बलों की कार्रवाई को गलत ठहराने की कोशिश की गई है।
गाने के बोलों पर आपत्ति
इस गाने में “ओ रे केन्द्र वाले, ओ रे कोबरा वाले, क्यों है ये कब्जा, क्यों लूट रहे… ओ रे बंदूकवाले जंगल का चीर डाला सीना” जैसे बोलों के जरिए केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों पर सीधा हमला किया गया है।
वीडियो में नक्सली माडवी हिड़मा की मौत को “शहादत” बताया गया है और फोर्स की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह कंटेंट मुख्यधारा में लौट चुके नक्सलियों को दोबारा भड़काने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
AI तस्वीरों और जंगल कटाई के दृश्य
करीब 5 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में नक्सली कमांडर हिड़मा को अकेले फोर्स से लड़ते हुए, गोली लगने से घायल दिखाया गया। जंगलों की कटाई, पहाड़ों पर बड़ी मशीनों से खुदाई जैसे दृश्य दिखाए गए हैं।
इसके साथ ही गाने में “हमारी बंदूक, हमारी हिम्मत तू हिड़मा… हमारे हक की जंग है हिड़मा” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में AI से बनाई गई तस्वीरों का भी उपयोग किया गया है।
4 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो अब तक करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं। कमेंट बॉक्स में हजारों लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने हिड़मा को “क्रांति वीर” बताया, किसी ने इसे “क्रांतिकारी गीत” कहा। एक यूजर ने हिड़मा पर फिल्म बनाने की मांग तक कर दी
पुलिस का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है क्योंकि 300 से ज्यादा हत्याओं के आरोपी नक्सली का महिमामंडन किया जा रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
नक्सली हिड़मा एनकाउंटर पर दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार बोले- जनता से माफी मांगें
पुलिस और इंटेलिजेंस की कार्रवाई
सिविल लाइन CSP रमाकांत साहू ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्रांच की सोशल मीडिया निगरानी समिति ने सबसे पहले इस वीडियो को चिन्हित किया। इसके बाद तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने कला टीवी यूट्यूब चैनल के संचालक पर UAPA के तहत केस दर्ज किया। IP एड्रेस के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
CSP रमाकांत साहू ने कहा कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी या नक्सल समर्थक कंटेंट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तकनीकी निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है।
कौन था माडवी हिड़मा
माडवी हिड़मा नक्सल संगठन का सेंट्रल कमेटी मेंबर था, उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। वह 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड। करीब 300 जवानों और नागरिकों की हत्या का जिम्मेदार था
उसे 18 नवंबर को छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुए एनकाउंटर में वह मारा गया था। कर्रेगुट्टा के जंगलों में ऑपरेशन के बाद वह पहले तेलंगाना और फिर आंध्र प्रदेश भागा था। पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने उसकी पत्नी राजे समेत 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us