तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को मारी टक्कर,10 फीट ऊपर हवा में उछले लड़के
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर जमीन पर गिरे
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर जमीन पर गिरे। मामला देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक मूंगिया पंचायत सचिव छबि नायक की जान गई है। वहीं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक और मुखागुड़ा निवासी महेश कश्यप की मौत हुई है। दो लोग एक ही जगह के रहने वाले थे, जबकि तीसरा साथी अलग गांव का था। तीनों 35-40 साल के बताए जा रहे हैं।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त ओडिशा के सेंधमुड़ा के उरमाल स्थित यूनियन बैंक गए थे। वहां से काम होने के बाद वापस अपने गांव मूंगिया लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। सड़क पर खून ही खून बिखरा मिला है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों की सांसें चल रही थीं। तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया। एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
गरियाबंद जिले में सड़क हादसे में किन तीन लोगों की मौत हुई है?
हादसे में मूंगिया पंचायत सचिव छबि नायक, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक, और मुखागुड़ा निवासी महेश कश्यप की मौत हो गई है।
हादसा कब और कैसे हुआ?
तीनों दोस्त बैंक का काम निपटाकर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों करीब 10 फीट हवा में उछलकर ज़मीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।
हादसे के बाद क्या प्रमुख लापरवाही सामने आई?
108 एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुँचने में 40 मिनट लगे, जिससे घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई।