/sootr/media/media_files/2025/05/11/mBdRuNAcdfZKw6SXmOod.jpg)
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार करीब 10 फीट ऊपर हवा में उछलकर जमीन पर गिरे। मामला देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक मूंगिया पंचायत सचिव छबि नायक की जान गई है। वहीं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक और मुखागुड़ा निवासी महेश कश्यप की मौत हुई है। दो लोग एक ही जगह के रहने वाले थे, जबकि तीसरा साथी अलग गांव का था। तीनों 35-40 साल के बताए जा रहे हैं।
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव... पुलिसकर्मियों की समर वेकेशन पोस्टपोन
बैंक गए थे तीनों दोस्त
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त ओडिशा के सेंधमुड़ा के उरमाल स्थित यूनियन बैंक गए थे। वहां से काम होने के बाद वापस अपने गांव मूंगिया लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। सड़क पर खून ही खून बिखरा मिला है।
बस्तर में बनेगा देश का पहला ट्राइबल रिसर्च पार्क, मिलेंगे कई फायदे...
मौके पर तड़पते रहे घायल, मदद के इंतजार में गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों की सांसें चल रही थीं। तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया। एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
छत्तीसगढ़ में 2000 पाकिस्तानियों का बसेरा, इनमें 1800 रायपुर में
FAQ
Road Accident | Car accident | CG News | cg news today | cg news update | gariaband | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today