स्पेशल कमांडो के तीन जवान शहीद... बाॅर्डर पर बड़ा धमाका

छत्तीसगढ़- तेलंगाना बाॅर्डर पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने जवानों पर IED बम से हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
IED blast telangana chhattisgarh border commando soldiers martyred
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीमा पर पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को घर के अंदर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़- तेलंगाना बाॅर्डर पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने जवानों पर IED बम से हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। 

ये खबर भी पढ़िए...भारत पाकिस्तान के बीच तनाव... पुलिसकर्मियों की समर वेकेशन पोस्टपोन

ग्रेहाउंड्स के तीन कमांडो शहीद

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर माओवादियों ने गुरुवार, 8 मई को बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में ग्रेहाउंड्स के तीन कमांडो शहीद हो गए। ये हमला एक लैंडमाइन ब्लास्ट के जरिए किया गया। इस धमाके में एक रिजर्व सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है, जिसे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में बनेगा देश का पहला ट्राइबल रिसर्च पार्क, मिलेंगे कई फायदे...

गश्त पर निकली थी जवानों की टीम

मिली जानकारी के मुताबिक, मुलुगु जिले के वजीदू-पेरूर के जंगलों में वीरभद्रवरम-तडापाल पहाड़ियों के जवानों की टीम गश्त पर निकली थी। यहीं जवानों पर हमला हुआ, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। जवानों काे जान से मारने के लिए नक्सलियों ने जमीन के अंदर IED बम दफनाया था। इस पर जवानों का पैर पड़ गया, जिससे बड़ा धमाका हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...IND-PAK के बीच के बीच युद्ध... विजय के लिए किया मां बंगलामुखी का पाठ

 

जब टीम माओवादियों के लगाए बमों को खोज और हटा रही थी, तो पहले से छिपे करीब 35-40 माओवादी ने दूर से IED धमाके किए माओवादियों की तरफ से गोलीबारी भी की गई हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद माओवादी भाग गएइस हमले में शहीद हुए तीन ग्रेहाउंड्स कमांडो की पहचान वी श्रीधर, एन पवन कल्याण और टी संदीप के तौर पर हुई है ये साल 2025 का पहला मौका है जब तेलंगाना पुलिस को माओवादियों की तरफ से इतना बड़ा नुकसान हुआ है

FAQ

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों ने किस प्रकार का हमला किया और उसमें कितने जवान शहीद हुए?
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर गश्त कर रही जवानों की टीम पर IED बम धमाके के जरिए हमला किया, जिसमें ग्रेहाउंड्स के तीन कमांडो शहीद हो गए।
हमले में घायल और शहीद हुए जवानों की पहचान क्या है?
इस हमले में तीन ग्रेहाउंड्स कमांडो — वी श्रीधर, एन पवन कल्याण और टी संदीप शहीद हुए हैं। साथ ही, एक रिजर्व सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे हैदराबाद में भर्ती कराया गया है।
हमले की घटना कैसे हुई और पुलिस की क्या प्रतिक्रिया रही?
जवानों की टीम वीरभद्रवरम-तडापाल पहाड़ियों में गश्त पर निकली थी। माओवादियों ने जमीन में IED बम दबाकर हमला किया और उसके बाद 35-40 माओवादियों ने फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद माओवादी भाग गए।

 

ये खबर भी पढ़िए...भारत-पाकिस्तान तनाव... रायपुर-बिलासपुर स्टेशन में अलर्ट, बढ़ी सुरक्षा

3 soldiers martyred in Naxalite attack | three soldiers martyred | छत्तीसगढ़ नक्सली हमला जवान शहीद | नक्सली हमले में 3 जवान शहीद | naxal attack | CG Naxal Attack | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | chhattisgarh naxal attack news

छत्तीसगढ़ जवान शहीद ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack three soldiers martyred naxal attack तीन जवान शहीद छत्तीसगढ़ नक्सली हमला जवान शहीद chhattisgarh naxal attack news कमांडो 3 soldiers martyred in Naxalite attack नक्सली हमले में 3 जवान शहीद CG Naxal Attack