हिंदू-मुस्लिम के बच्चे बदले... बेटे को अपना बता रही साधना

Hindu muslim new born baby exchanged : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित जिला अस्पताल से अजीब मामला सामने आया है। अस्पताल में हिंदू-मुस्लिम बच्चा बदल गया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
hindu muslim new born baby exchanged bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित जिला अस्पताल से अजीब मामला सामने आया है। अस्पताल में हिंदू-मुस्लिम के बच्चे बदल गए। बताया जा रहा है कि, स्टाफ की गलती की वजह से मुस्लिम परिवार का बच्चा हिंदू परिवार में चला गया। मामले की जानकारी जब मुस्लिम परिवार को मिली तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र

7 मिनट के अंतराल में दोनों बच्चों का हुआ था जन्म

मिली जानकारी के मुताबिक, दोंनों बच्चों का जन्म 7 मिनट के अंतराल में हुआ था। जन्म के बाद स्टाफ की गलती की वजह से बच्चा बदल गया। मामले में मुस्लिम परिवार यानि (कुरैशी परिवार) परिवार का कहना है कि उनके पास जाे बच्चा है वह उनका नहीं है।

कुरैशी परिवार का कहना है कि उनका बच्चा हिंदू परिवार यानि (सिंह परिवार) के पास चला गया है। कुरैशी परिवार के दावे के बाद सिंह परिवार ने बच्चा लौटाने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि, यह बच्चा उनका ही है।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

ये है पूरा मामला

23 जनवरी 2024 को जिला अस्पताल के मदर चाइल्ड वार्ड में दोनों बच्चे का जन्म हुआ था। सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू के मुताबिक, शबाना कुरैशी पति अल्ताफ कुरैशी ने दोपहर 1.25 बजे बेटे को जन्म दिया। इसके बाद साधना सिंह ने भी दोपहर 1:32 बजे बेटे को जन्म दिया। दोनों बच्चे का जन्म 7 मिनट के अंतर में हुआ।

जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं की पहचान के लिए जन्म के तुरंत बाद उनके हाथ में मां के नाम का टैग पहनाया गया। दोनों प्रसूताओं की बच्चे के साथ फोटो खींची गई। बच्चों को नहलाने के बाद शबाना का बच्चा साधना और साधना का बच्चा शबाना के पास पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

डिस्चार्ज के बाद बच्चा बदलने का पता चला

फिर करीब 3 दिन बाद दोनों प्रसूताओं को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर जाने के बाद शबाना कुरैशी बच्चे को नहला रही थी, तभी उसने देखा कि बच्चे के हाथ में लगे चिट में बेबी ऑफ साधना लिखा हुआ है। जिससे उसे बच्चा बदलने का शक हुआ।

इसकी जानकारी शबाना ने अपने परिवार को दी। उसने बताया कि, जन्म के समय खींची गई तस्वीर से उसके बच्चे का मिलान नहीं हो रहा है। फोटो में साधना के बच्चे के शरीर में बर्थ मार्क था। वहीं, बर्थ मार्क शबाना को दिए गए बच्चे में दिखा। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की शिकायत की।

FAQ

जिला अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली कैसे हुई?
23 जनवरी 2024 को जिला अस्पताल के मदर चाइल्ड वार्ड में 7 मिनट के अंतराल में दो बच्चों का जन्म हुआ। शबाना कुरैशी ने 1:25 बजे और साधना सिंह ने 1:32 बजे बेटे को जन्म दिया। अस्पताल के स्टाफ की गलती के कारण बच्चों को नहलाने के बाद गलती से एक-दूसरे के पास भेज दिया गया, जिससे अदला-बदली हो गई।
बच्चे की अदला-बदली का पता कैसे चला?
जब शबाना कुरैशी अपने बच्चे को घर ले गई और नहलाने लगी, तब उसने देखा कि बच्चे के हाथ में लगी पहचान चिट पर "बेबी ऑफ साधना" लिखा था। इसके बाद उसने जन्म के समय खींची गई तस्वीर से मिलान किया और पाया कि उसके बच्चे का बर्थ मार्क दूसरे बच्चे में था। इससे उसे शक हुआ कि बच्चा बदल गया है।
बच्चा बदलने के विवाद में दोनों परिवारों की क्या प्रतिक्रिया रही?
कुरैशी परिवार ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की और दावा किया कि उनका बच्चा सिंह परिवार के पास चला गया है। लेकिन सिंह परिवार ने बच्चा लौटाने से इनकार कर दिया और कहा कि बच्चा उनका ही है। इस विवाद के चलते दोनों परिवार अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की मांग की।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh News CG News Bhilai News Durg-Bhilai News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today chhatisgarh durg bhilai news cg news update cg news today