/sootr/media/media_files/2025/05/11/Nr9JB4nooV2axDXJXIPD.jpg)
बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर अपनी पत्नी की लात-घूंसे के बाद पत्थर से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...भारत पाकिस्तान के बीच तनाव... पुलिसकर्मियों की समर वेकेशन पोस्टपोन
पत्नी ने सेक्स करने से रोका तो मार डाला
घटना कुसमी थाना क्षेत्र के सेरेंगाजोभी गाँव की है। 7 मई की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ी कोरवा बबुआ ने अपनी पत्नी ढिलो बाई से शारीरिक संबंध बनाना चाहा। पत्नी के इनकार करने पर पति का पारा चढ़ गया और लात-घूंसे के बाद पत्थर से सिर और छाती पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में बनेगा देश का पहला ट्राइबल रिसर्च पार्क, मिलेंगे कई फायदे...
पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया
पीड़िता के पिता सुखदेव ने घटना की जानकारी कुसमी थाने में दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी के जुर्म कबुलने के बाद उसे 8 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 2000 पाकिस्तानियों का बसेरा, इनमें 1800 रायपुर में
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...स्पेशल कमांडो के तीन जवान शहीद... बाॅर्डर पर बड़ा धमाका
Murder Case | cg murder case | chhattisgarh murder case | Balrampur Murder Case | CG News | cg news update | cg news today