/sootr/media/media_files/2025/03/31/e8xn2Oy1nswLBLwewlsd.jpg)
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है। लेकिन परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता खत्म नहीं हुई है। अब वे परिणाम को लेकर कश्मकश में है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के मनोदशा को भांप कर शातिर ठग कॉल कर परीक्षा में पास करने के नाम पर उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी
अब ऐसे ठग रहे शातिर
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि लोगों के पास फर्जी कॉल जा रहा है। परीक्षा परिणाम सुधारने या पास करने के नाम पर उनसे पैसे की माँग की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को छात्रों और उनके अभिभावकों को आगाह किया कि बोर्ड परीक्षा में पास कराने के फोन कॉल के झांसे में ना फंसे।
यह खबर भी पढ़ें...weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम
ऐसा फोन कॉल आने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के फोन कॉल से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का कोई संबंध नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें...1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
FAQ
यह खबर भी पढ़ें...MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें
Cyber fraud | Chhattisgarh Cyber fraud | chhattisgarh cyber fraud news | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today