IAS IPS officers transfer : मंगलवार को हुआ प्रशानिक बदलाव बेहद अहम माना जा रहा। कुछ अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है। सीपीआर रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर आईजी बनाया जा सकता है।
वर्तमान में अमरेश मिश्रा रायपुर आईजी हैं। उनके पास EOW का भी चार्ज है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मयंक को रायपुर आईजी और अमरेश के पास EOW चीफ की जिम्मेदारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश
मित्तल को जशपुर कलेक्टर होने का मिला फायदा
आईएएस रवि मित्तल को मुख्यमंत्री के गृहनगर जशपुर में कलेक्टर होने का फायदा मिला है। जशपुर कलेक्टर रहते हुए रवि मित्तल ने सीएम का भरोसा जीत लिया।
मित्तल 2016 बैच के अफसर हैं। सीएम के भरोसेमंद अफसर होने के कारण उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल गई। रवि का नाम दो महीने पहले तय हो गया था, लेकिन मयंक को हटाने से पहले संघ से सहमति लेना जरूरी थी। मयंक की नियुक्ति संघ के कहने पर हुई थी। बताया जा रहा है कि मयंक को बेहतर पोस्टिंग देने के नाम पर संघ ने सहमति दी है। इसके बाद रवि मित्तल का आदेश जारी हो पाया।
तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस
सीएम विष्णुदेव साय ने लिया सूरजपुर कांड पर कड़ा एक्शन
ज्ञात हो कि सीएम विष्णुदेव साय ने सूरजपुर कांड पर कड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार देर रात एसपी को हटाने के बाद कलेक्टर को भी बदल दिया गया। सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास को जशपुर भेज दिया गया है। एस जयवर्धन नए कलेक्टर बनाये गए हैं। सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव किया है। सूरजपुर, जशपुर और मोहला-मानपुर के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।
बेटे को MBBS डॉक्टर बनाने फर्जी NRI रिश्तेदार बनाए ,एडमिशन होगा निरस्त
जनसंपर्क में ips की जगह ias
सरकार ने जनसंपर्क विभाग से आईपीएस की पदस्थापना को खत्म करते हुए वहां आईएएस बिठा दिया है। भूपेश सरकार ने जनसंपर्क में आईपीएस अफसर को बिठाया था। साय सरकार ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया था। अब उनकी जगह आईएएस रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त बना दिया गया है।
100 करोड़ में Apollo BSR बेचकर भागा मशहूर डॉक्टर एमके खंडूजा गिरफ्तार
इनकी पदस्थापना में फेरबदल
कवर्धा के लोहारीडीह कांड के बाद कलेक्टर पद से हटाए गए जनमेजय महोबे को नान के एमडी के बाद महिला-बाल विकास के डायरेक्टर का प्रभार भी सौंपा है। सूची के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी आईएएस जगदीश सोनकर को उपसचिव के रूप में मंत्रालय में भेजा गया है। उनका एमडी का प्रभार विजय दयाराम के. को सौंपा गया है। इसी तरह, सूरजपुर के कलेक्टर रोहित व्यास को हटाकर जशपुर का कलेक्टर बनाया गया है। सूरजपुर कलेक्टर के तौर पर एस जयवर्धन को भेजा गया है। जयवर्धन मोहला-मानपुर कलेक्टर थे, उनकी जगह तूलिका प्रजापति को पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल में 10 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं।