/sootr/media/media_files/2025/11/06/ig-ratanlal-dangi-sexual-harassment-2025-11-06-23-54-34.jpg)
RAIPUR. यौन उत्पीड़न मामले में फंसे IG रतन लाल डांगी पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस अकादमी, चंदखुरी के निदेशक पद से रतनलाल डांगी को हटा दिया है। कार्रवाई योग प्रशिक्षिका द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के 14 दिन बाद की गई है। शिकायतकर्ता महिला एक SI की पत्नी भी है। 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अजय कुमार यादव को नया प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
गृह सचिव ने जारी किया आदेश
गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महिला ने पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने IG डांगी पर यौन एवं मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत को विभागीय प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया गया और प्रारंभिक जांच के बाद गृह विभाग ने यह निर्णय लिया।
/sootr/media/post_attachments/a0237501-f19.jpg)
ये भी पढ़ें...आईजी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, योग प्रशिक्षिका के आरोप पर जांच शुरू
बचाव में ब्लैकमेल का दावा
डांगी ने पहले अपने बचाव में दावा किया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में ही सूचित कर दिया था। आरोपों और पलट दावों के बीच हुई गोपनीय जांच के बाद यह प्रशासनिक निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार, शिकायत दर्ज होने के 14 दिन बाद तैयार प्रारंभिक रिपोर्ट में IG डांगी को पदमुक्त करने की अनुशंसा की गई थी। आगे की जांच जारी रहेगी और आरोप सिद्ध होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में GST के लिए नया नियमः अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से कर पाएंगे पेमेंट
ये भी पढ़ें...SIR की मॉनिटरिंग के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई नई समिति, मोहन मरकाम बने संयोजक
IPS अजय यादव को कमान
नए आदेश के अनुसार, IPS अजय कुमार यादव पुलिस अकादमी, चंदखुरी के अतिरिक्त प्रभार निदेशक होंगे। अजय यादव फिलहाल PHQ में पदस्थ हैं। इनके पास IG के रुप में नारकोटिक्स शाखा की जिम्मेदारी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us