IPS रतनलाल डांगी केस में नया मोड़: महिला के दीदी-जीजा का खुलासा- वो पहले भी कर चुकी है ऐसी हरकत

छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। जिस योग शिक्षिका ने IG डांगी पर गंभीर आरोप लगाए थे, अब उसी के परिजनों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ips-ratanlal-dangi-sexual-harassment-case-woman-family-statement the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। जिस योग शिक्षिका ने डांगी पर आरोप लगाए थे, अब उसी महिला के परिजनों ने उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।

महिला की बड़ी बहन और जीजा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी छोटी बहन के आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह उसकी पुरानी आदत रही है, जो पहले भी परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों पर ऐसे झूठे आरोप लगाती रही है।

बहन-जीजा बोले- वो पहले भी घर छोड़कर भाग जाती थी

शिकायतकर्ता महिला की बड़ी बहन ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, तब भी कई बार अलग-अलग लोगों के साथ घर छोड़कर चली जाती थी।

उन्होंने कहा - “मेरी छोटी बहन का स्वभाव हमेशा से ही विवादित रहा है। वो बचपन से ही ध्यान आकर्षित करने के लिए नाटक करती रही है। पहले उसने हमारे पापा और मेरे पति को भी गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की थी।”

परिजनों का कहना है कि महिला के व्यवहार के चलते पूरा परिवार टूट गया और अब उसने एक ईमानदार अधिकारी को निशाना बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें... आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, योग प्रशिक्षिका के आरोप पर जांच शुरू

ये खबर भी पढ़ें... IPS डांगी यौन उत्पीड़न केस: DGP ने 2 IPS की जांच टीम बनाई, CM साय बोले-गलती की माफी नहीं मिलेगी

पहले भी रही ब्लैकमेलिंग में शामिल

शिकायतकर्ता महिला के जीजा ने मीडिया को बताया कि वह पहले भी ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे मामलों में शामिल रही है।

“वह झूठे आरोप लगाकर पैसे मांगने की प्रवृत्ति रखती है। पहले भी उसने कई बार परिवार और परिचितों को इसी तरह परेशान किया है। अब उसने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को बदनाम करने की कोशिश की है।”

उन्होंने कहा कि उनके पास उसके पुराने मामलों से जुड़े दस्तावेज और बयान मौजूद हैं, जिन्हें वे जांच एजेंसियों को सौंपने की तैयारी में हैं।

IPS रतनलाल डांगी पर क्या आरोप हैं?

शिकायतकर्ता योग शिक्षिका ने पुलिस मुख्यालय में 15 अक्टूबर को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले 7 सालों से रतनलाल डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। 2017 में कोरबा में उनकी मुलाकात हुई, जब डांगी वहां एसपी थे।

दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल से उन्हें योग सिखाती थी। महिला का आरोप है कि बाद में डांगी ने वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए लगातार संपर्क का दबाव बनाया। बिलासपुर में आईजी रहते हुए उसने कथित रूप से उसे बार-बार बुलाया और न आने पर धमकियां दीं।

महिला का कहना है कि चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में उसके तबादले के बाद भी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल करने का दबाव बनाया जाता था। उसने दावा किया कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं।

ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डॉ. आशीष सिन्हा की याचिका

ये खबर भी पढ़ें... PTJNMC मेडिकल कॉलेज में छात्रा से यौन उत्पीड़न, विदेश भागने की तैयारी में है आरोपी डॉक्टर

IPS की सफाई

दूसरी ओर, आईपीएस रतनलाल डांगी ने अपने बचाव में कहा कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और पहले ही उन्होंने इसकी शिकायत सीनियर अफसरों को दी थी।

डांगी का कहना है कि -“महिला मुझे जहर खाकर फंसाने, वीडियो कॉल पर निगरानी रखने और लगातार मानसिक दबाव डालने जैसी धमकियां दे रही थी। जब मैंने दूरी बनानी शुरू की, तो उसने शिकायत कर दी।”

IPS डांगी ने कहा कि यह मामला उनकी छवि खराब करने की साजिश है और सच्चाई जांच में सामने आ जाएगी।

अब जांच में शामिल होंगे पुराने केस

सूत्रों के मुताबिक, महिला के खिलाफ पहले से मौजूद पुराने विवादों और शिकायतों को भी अब जांच में शामिल किया जा सकता है। जांच एजेंसियां यह पता लगाएंगी कि क्या उसके पहले के मामलों और मौजूदा आरोपों में कोई समान पैटर्न है। शिकायत की जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा की जा रही है। दोनों पक्षों से साक्ष्य और बयान लिए जाएंगे। महिला के पुराने रिकॉर्ड भी जांच का हिस्सा बन सकते हैं।

Raipur यौन उत्पीड़न IPS डांगी यौन उत्पीड़न केस आईपीएस रतनलाल डांगी
Advertisment