मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डॉ. आशीष सिन्हा की याचिका

रायपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर छात्रा उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर उनकी याचिका खारिज कर दी गई। अब केस किस दिशा में जाएगा, यह देखना अहम होगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
supreme-court-rejects-ashish-sinha-plea-student-harassment-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SC Rejects Dr. Ashish Sinha Bail: मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी  डॉ. आशीष सिन्हा की मुश्किलें बढ़ गई है। पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज रायपुर के प्रोफेसर डॉ. सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस सतीश चंद्र की डबल बेंच ने हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए उनकी विशेष अनुमति याचिका (SLP) को खारिज कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... यौन शोषण के आरोपी डॉ. आशीष सिन्हा को नहीं मिली अग्रिम जमानत, कोर्ट हुआ सख्त

हाईकोर्ट ने भी लगाई थी फटकार

इससे पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने डॉ. सिन्हा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने आदेश में कहा था कि आरोप गंभीर और संवेदनशील हैं, जो कार्यस्थल पर महिला की गरिमा और शारीरिक अखंडता से जुड़े हुए हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि एफआईआर न तो प्रेरित लगती है और न ही विलंबित।

याचिका में डॉ. सिन्हा ने दलील दी थी कि वे सरकारी कर्मचारी हैं और गिरफ्तारी होने पर उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। हालांकि, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... PTJNMC मेडिकल कॉलेज में छात्रा से यौन उत्पीड़न, विदेश भागने की तैयारी में है आरोपी डॉक्टर

PTJNMC मेडिकल कॉलेज यौन उत्पीड़न केस क्या है?

आरोपित प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं। विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने उन पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, डॉ. सिन्हा छात्रा को बार-बार अपने केबिन में बुलाते और वहां अनुचित शारीरिक छेड़छाड़ (बैड टच) करते थे।

विरोध करने पर उन्होंने छात्रा को आंतरिक परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि वह डिजिटल माध्यमों से आपत्तिजनक प्रस्ताव देते रहे और उत्पीड़न पिछले एक साल से जारी था।

पहले की शिकायत और जांच

जनवरी 2025 में छात्रा ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) को दी थी। लेकिन उस जांच में डॉ. सिन्हा को क्लीन चिट दे दी गई। छात्रा ने विभाग के अन्य स्टाफ से भी मदद मांगी, लेकिन किसी ने आगे आने की हिम्मत नहीं की। PTJNMC Medical College Raipur

बाद में छात्रा ने कॉलेज की विशाखा कमेटी में शिकायत दर्ज कराई। कमेटी ने आरोपों को गंभीर मानते हुए डॉ. सिन्हा को एचओडी पद से हटाने की सिफारिश की। बावजूद इसके, छात्रा का आरोप है कि उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं।  Raipur

ये खबर भी पढ़ें... लड़की को आई लव यू कहना क्या यौन उत्पीड़न होगा? जानें हाईकोर्ट का फैसला

डॉ. आशीष सिन्हा पर क्या आरोप है?

  • यौन उत्पीड़न का आरोप – छात्रा ने शिकायत में कहा कि डॉ. सिन्हा बार-बार उसे अपने केबिन में बुलाते थे और अनुचित तरीके से छूते थे।

  • मानसिक प्रताड़ना – छात्रा का आरोप है कि वह लगातार दबाव और मानसिक तनाव देती हरकतें करते थे।

  • परीक्षा में फेल करने की धमकी – विरोध करने पर डॉ. सिन्हा ने इंटरनल एग्जाम में फेल करने की धमकी दी।

  • डिजिटल माध्यम से उत्पीड़न – छात्रा के अनुसार, वे आपत्तिजनक प्रस्ताव ऑनलाइन और डिजिटल माध्यमों से भी देते रहे।

  • लगातार उत्पीड़न – यह उत्पीड़न करीब एक साल तक चलता रहा और शिकायतों के बावजूद बंद नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... शिक्षिका ने 5 स्टार होटल में छात्र को शराब पिलाकर किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

FIR के बाद मामला गंभीर

लगातार परेशान होने और संस्थागत मदद न मिलने के कारण छात्रा ने आखिरकार मौदहापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला कोर्ट पहुंचा और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉ. सिन्हा की याचिका खारिज कर दी है।

अगला कदम

सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब मामले में कानूनी प्रक्रिया तेज होने की संभावना है। पुलिस जांच और आगे की सुनवाई में यह देखा जाएगा कि आरोपों के समर्थन में क्या सबूत और गवाह सामने आते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

PTJNMC मेडिकल कॉलेज PTJNMC Medical College Raipur डॉ. आशीष सिन्हा मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न SC Rejects Dr. Ashish Sinha Bail