/sootr/media/media_files/2025/09/09/igkv-recruitment-interview-stopped-rajbhavan-order-sootr-2025-09-09-11-01-09.jpg)
IGKV University interview stopped: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) में असिस्टेंट प्रोफेसर, विषय वस्तु विशेषज्ञ, फार्म मैनेजर और कार्यक्रम सहायक सहित कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार देर शाम राजभवन से विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर मंगलवार से शुरू होने वाली इंटरव्यू प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। इस कार्रवाई के बाद विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
ये खबर भी पढ़ें... IGKV में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
इंटरव्यू से पहले पहुंचा राजभवन का आदेश
सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर शाम विश्वविद्यालय के कुलपति को राजभवन से एक पत्र भेजा गया था। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मंगलवार से प्रारंभ होने वाली इंटरव्यू प्रक्रिया को रोक दिया जाए। आदेश मिलते ही विवि प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए उम्मीदवारों को मोबाइल पर सूचना दी और आधिकारिक वेबसाइट पर भी इंटरव्यू स्थगित होने की जानकारी साझा की।
गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद लिया गया निर्णय
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) में भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और गोलमाल की शिकायत राजभवन रायपुर में लिखित रूप से की गई थी। शिकायतकर्ता ने दस्तावेजी प्रमाण भी प्रस्तुत किए थे। इन शिकायतों और सबूतों के अध्ययन के बाद राजभवन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंटरव्यू रोकने के आदेश जारी किए।
60 पदों पर होनी थी भर्ती
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और उसके अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्रों में कुल 60 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। इनमें 18 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, अन्य पद विषय वस्तु विशेषज्ञ, फार्म मैनेजर और कार्यक्रम सहायक के थे। मंगलवार से सभी पदों के लिए इंटरव्यू शुरू होना था, जिसे अब रोक दिया गया है।
भर्ती में रेट फिक्स होने के आरोप
विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार और पैसों के खेल को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में पदों के लिए रेट तय कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 25 से 27 लाख रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 45 से 50 लाख रुपए और प्रोफेसर पद के लिए 72 से 75 लाख रुपए तक का रेट फिक्स किया गया था। इस कथित भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए ही राजभवन ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई है।
ये खबर भी पढ़ें... इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों को सोशल मीडिया पर चुप रहने का आदेश
IGKV यूनिवर्सिटी भर्ती पर रोक के 5 मुख्य बिंदु
|
प्रशासन में मचा हड़कंप
राजभवन के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, उन्हें तत्काल सूचना देकर रोक की जानकारी दी गई। विवि प्रशासन का कहना है कि आगे की कार्रवाई राजभवन और शासन के निर्देशों के मुताबिक होगी।
ये खबर भी पढ़ें... इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन