/sootr/media/media_files/2025/06/18/in-korba-a-teacher-abused-while-drunk-the-sootr-2025-06-18-19-15-22.jpg)
छत्तीसगढ़ के नगर निगम कोरबा के सर्वमंगला वार्ड क्रमांक 62 में एक शासकीय शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। शासकीय माध्यमिक शाला में कार्यरत शिक्षक भानु प्रताप यादव नशे की हालत में भाजपा कार्यकर्ताओं और सदस्यों के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए कैमरे में कैद हुए। वीडियो वायरल होने के बाद मामला गर्माया, जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने शिक्षक को तलब किया।
ये खबर भी पढ़ें... कोबरा का कहर या कुदरत का करिश्मा? कोरबा बना नया हॉटस्पॉट
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया
वीडियो में भानु प्रताप नशे में धुत होकर सर्वमंगला मंडल के भाजपा सदस्यों को गालियां देते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षक का सूरज ढलते ही शराब के नशे में चूर होना आम बात है। वीडियो के सामने आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया और इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की।
ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में वकील कोरबा ADM बनकर घूम रहा था, हार्ट अटैक से खुली पोल
पार्षद कार्यालय में हाथ जोड़कर माफी मांगी
पार्षद कार्यालय में बुलाए जाने पर भानु प्रताप ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। एक अन्य वायरल वीडियो में वे कहते दिखे, “मैंने नशे में गलती कर दी, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मुझे माफ कर दो।” पार्षद और कार्यकर्ताओं ने उनकी इस हरकत की कड़ी निंदा की और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी दी।
ये खबर भी पढ़ें... 12वीं की छात्रा को किडनैप कर रायपुर में रेप , कोरबा से किया अगवा
शिक्षक की इस हरकत पर सवाल
इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय को दी गई और वायरल वीडियो उनके साथ साझा किया गया। उन्होंने जल्द कार्रवाई की बात कही, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग शिक्षक की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं।
कोरबा में शिक्षक का नशे में गाली-गलौज | कोरबा में ने माफी मांगकर खुद को बचाया | In Korba | a teacher abused while drunk