108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी के ठिकानों पर IT का छापा

Income tax raid on the premises of Jai Ambe Emergency Services JAES : बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

author-image
Marut raj
New Update
Income tax raid on the premises of Jai Ambe Emergency Services JAES the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Income tax raid on the premises of Jai Ambe Emergency Services ( JAES ) : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस ( JAES ) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है।

ये खबर भी पढ़ें... अप्राकृतिक सेक्स से नहीं हुई थी पत्नी की मौत... ये कोई क्राइम भी नहीं

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व महापौर एजाज ढेबर हो सकते हैं गिरफ्तार, शराब घोटाले में पेशी आज

ऑफिस के साथ ही अन्य ठिकानों पर कार्रवाई

JAES कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर सुबह से पहुंची 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी के संचालक से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश

सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग इस छापेमारी के दौरान सभी संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों की बारीकी से जांच कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... locanto app से रशियन लड़कियाें की हो रही बुकिंग, ग्राहक भी होंगे अंदर

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Income Tax raid Income tax Raid In Chhattisgarh आयकर छापे की गाइडलाइंस 108 एंबुलेंस सेवा raipur news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live