टीचर का पूरा परिवार निकला फ्रॉड, निवेश के नाम पर करोड़ों कर दिए पार

बलौदाबाजार में शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा खासा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया। ठग गिरोह के छह आरोपियों को कसडोल पुलिस ने धर दबोचा।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
invest-share-market-fraud-balodabazar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बलौदाबाजार। शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा खासा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया। ठग गिरोह के छह आरोपियों को कसडोल पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले में अब तक 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। ASP के निर्देश पर स्पेशल टीम ने कांकेर और जांजगीर-चांपा से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पढ़ें: कांकेर में कोरोना से पहली मौत: लचर व्यवस्था के कारण मरीज ने एक घंटे में तोड़ा दम

टीचर निकला मास्टरमाइंड

इस ठगी का मास्टरमाइंड सरकारी स्कूल का टीचर है। जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।  इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक की पत्नी अनीता साहू, बेटी कुसुम रानी साहू समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शेयर ट्रेडिंग में किया निवेश

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व में गिरफ्तार रामनारायण साहू के साथ मिलकर शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस रकम से आरोपियों ने करोड़ों रुपए का निवेश शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसे डीमैट अकाउंट, एंजेल वन, मास्टर अकाउंट, कॉपी ट्रेडिंग और ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट में किया है। 

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार पर बोझ बनी महतारी वंदन योजना, डेढ़ साल में बाहर हुईं 1 लाख महिलाएं


ठगी की रकम से खरीदी मशीन

पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ठगी की गई रकम में से एक करोड़ 75 लाख रुपए खर्च कर 70 हेली मशीन खरीदी गई। इसके अलावा सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा और शिवरीनारायण सहित कई  इलाकों में जमीन भी ली गई है।

पढ़ें:   20 साल से अटका है लेमरू एलिफेंट रिजर्व, आखिर कब मिलेगा हाथियों को ठिकाना

इन शहरों के लोगों को बनाया शिकार

आरोपियों के पास से पुलिस ने 81 हजार रुपए कैश, बाइक, कार, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और दूसरे दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में कसडोल थाना में चार मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ के लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया है।

पढ़ें:  35 करोड़ की सड़क उखड़ी, 2 हजार गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत

फरार आरोपियों की तलाश

एसपी ने आरोपियों की संपत्तियों की कुर्की के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश और पीड़ितों से शिकायतें लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच भी जारी है। 

 fraud, share market, Demat Account, investment, police, Arrest, CYBER CELL, Chhattisgarh News, CG News, crime news, शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए, गिरफ्तारी, राज्य साइबर सेल, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज , क्राइम न्यूज

क्राइम न्यूज सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज राज्य साइबर सेल गिरफ्तारी निवेश शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए बलौदाबाजार crime news CG News Chhattisgarh News CYBER CELL Arrest police investment Demat Account share market fraud
Advertisment